मध्य प्रदेश

तीन साल से एग्जाम नहीं होने पर जबलपुर में नर्सिंग छात्रों का फूटा गुस्सा, कलेक्ट्रेट का घेराव करने जा रहे स्टूडेंट्स पर शासन ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल….

जबलपुर। मध्यप्रदेश में बीते 3 सालों से डेढ़ लाख से ज्यादा नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्र-छात्राएं बीते 3 सालों से परीक्षा का इंतज़ार कर रहे हैं। परीक्षाओं का इंतज़ार कर रहे नर्सिंग और पैरामेडिकल के छात्र छात्राओं का आक्रोश आज फूट पड़ा। जबलपुर में सैकड़ों की तादात में एकजुट हुए नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने आज हल्ला बोल प्रदर्शन किया।

सैकड़ों की तादात में मौजूद स्टूडेंट्स कलेक्टर को ज्ञापन देने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें घण्टाघर में ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच हल्की झड़प भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

बता दें कि मध्यप्रदेश के डेढ़ लाख से ज्यादा नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्र-छात्राएं बीते 3 सालों से परीक्षा का इंतज़ार कर रहे हैं। जिन छात्रों ने साल 2020-21 में एडमिशन लिया था। वो अभी तक फर्स्‍ट ईयर की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं।

हालांकि नर्सिंग कॉलेजों के मान्यता फर्जीवाड़े पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच ने परीक्षाओं पर रोक लगाई है लेकिन छात्र आरोप लगा रहे हैं कि राज्य सरकार ने मानकों का पालन ना करने वाले कॉलेजों को मान्यता दी और कोर्ट में छात्रों का पक्ष सही ढंग से नहीं रखा। लिहाजा परीक्षाएं ना होने का खामियाजा अब छात्र उठा रहे हैं जिनका भविष्य अंधकार में डूब गया है।

Back to top button