मध्य प्रदेश

शाह ने फिर दिया विवादास्पद बयान, कहा- 55-56 की उम्र हो गई, पप्पू में जरूर कोई न कोई कमी है, इसीलिए शादी नहीं हो रही, कांग्रेस बोली- राहुल की यात्रा से बौखलाई भाजपा …

भोपाल। मध्यप्रदेश के भाजपा मंत्री वन मंत्री विजय शाह एक बार फिर अपने विवादित बयान से चर्चाओं में हैं। इस बार वे युवकों की शादी को लेकर दिए बयान को लेकर विवाद में पड़ गए हैं। उन्होंने रविवार को खंडवा जिले के हरसूद में चुनावी सभा में कहा- एक वो हैं, जो एयर कंडीशन गाड़ी में चलते हैं और गांव आते ही पैदल चलने लगते हैं। 55-56 साल की उम्र हो गई है। शादी नहीं हो रही उनकी। ये मेरा बेटा बाबा यहां बैठा है। इसकी उम्र 28-29 साल हो गई है। मैंने 25 साल में इसकी शादी कर दी थी।

शाह ने कहा कि घर परिवार में बच्चा बड़ा हो जाए और उसकी शादी नहीं हो तो पड़ोसी आ जाते हैं। कहते हैं कि कोई कमी है क्या? मैं ये नहीं बोलता कि तुम्हारे पप्पू में कमी है…। हमारे यहां लोग खुसर-फुसर करते हैं, मां-बहनें खुसर-फुसर करती हैं। किसी डॉक्टर को दिखाएं क्या? समाज के लोग बात करते हैं। पूछ तो रहे हैं, तो बताते क्यों नहीं। कल मुझे लोग पूछ रहे थे कि पप्पू की शादी क्यों नहीं हो रही। मैंने कहा- मेरे पप्पू की शादी हो गई, दो-दो बच्चे हैं।

शाह के इस बयान पर कांग्रेस भड़क गई। कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह ने कहा, राहुल गांधी की यात्रा को मिल रहे भारी समर्थन से भाजपा बौखला गई है। ये बौखलाहट पागलपन की हद तक पहुंच गई है। भाजपा नेता अमर्यादित बर्ताव कर रहे हैं। भाजपा के भी कई नेता अविवाहित रहे हैं। भाजपा में भी अविवाहित नेता हैं। ये व्यक्ति का अधिकार होता है कि उसे कैसा जीवन जीना है। इस तरह की टिप्पणी करना निंदनीय है। भाजपा को बताना चाहिए कि क्या वो अपने मंत्री के साथ है, अन्यथा मंत्री पर कार्रवाई करना चाहिए।

मंत्री शाह के बयान पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा- इनको शादी के बारे में बात करना है तो मोहन भागवत से बात करें, उनके बारे में कमेंट करें। ये 3 नशा करते हैं। एक सत्ता का नशा, दूसरा लिक्विड का नशा और तीसरा नशा हम बता नहीं सकते।

Back to top button