मध्य प्रदेश

MP बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस बार भी छात्रों को पीछे छोड़ छात्राओं ने मारी बाजी

इंदौर के मृदुल पाल 10वीं के टॉपर रहे, 12वीं में बायोलॉजी में छतरपुर के विकास द्विवेदी, आर्ट्स में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा, मैथ्स में नर्मदापुरम के नारायण शर्मा अव्वल

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज 25 मई गुरुवार को घोषित कर दिया गया है। जारी परिणाम के मुताबिक एक बार फिर छात्रों को पीछे छोड़ छात्राओं ने बाजी मारी है। 10वीं में 63.29% तथा 12वीं में 55.28% स्टूडेंट्स सफल रहे है। इंदौर के मृदुल पाल ने 10वीं और 12वीं में साइंस में छतरपुर के विकास, आर्ट्स में छिंदवाड़ा की मौली, मैथ्स में नर्मदापुरम के नारायण शर्मा अव्वल रहे। कॉमर्स ग्रुप में फर्स्ट पांच स्टूडेंट टॉपर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक साइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है।

इस बार 10वीं का परिणाम 63.29% रहा। यह पिछले साल से अच्छा है। इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। टॉप टेन में 254 स्टूडेंट आए हैं। इंदौर के मृदुल पाल प्रदेश में टॉपर रहे। इंदौर की प्राची अग्रवाल दूसरे नंबर पर रही। जबकि, अनुभव गुप्ता उमरिया, अभिषेक परमार अकोदिया, उन्नति अग्रवाल टीकमगढ़, राधा साहू डाबर, सुक्षिशा कटारे और प्रिया ठाकरे तीसरे नंबर पर रही। पिछले साल की तुलना में इस बार 12वीं का रिजल्ट कम रहा है। 2022 में 12वीं का परिणाम 72.72 प्रतिशत और 10वीं का 59.54 प्रतिशत रिजल्ट था। इस बार लड़कों का प्रतिशत 69.94 और लड़कियों का 75.64 प्रतिशत रिजल्ट रहा है।  इस बार नरसिंहपुर जिला प्रदेश में अव्वल रहा है। वहीं, सीहोर 79 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है। कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्राइवेट छात्र-छात्राओं का रिजल्ट 18.15% रहा। बायोलॉजी (साइंस ग्रुप) में छतरपुर के विकास द्विवेदी ने स्टेट टॉप किया है। आर्ट्स में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा अव्वल रहीं। मैथ्स-साइंस ग्रुप में नर्मदापुरम के नारायण शर्मा ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया। कॉमर्स ग्रुप में फर्स्ट पांच टॉपर रहे।

रिजल्ट की घोषणा करते हुए स्‍कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि 10वीं का 63.29 रिजल्ट रहा है। छात्राओं ने बाजी मारी है। दसवीं का परिणाम अच्छा रहा है। 12वीं का परिणाम थोड़ा खराब रहा है। कोरोना के कारण 12वीं का रिजल्ट थोड़ा खराब आया है। कोरोना के कारण जनरल प्रमोशन दिए गए थे, इसलिए रिजल्ट में फर्क आया है। 10th में प्रमोशन देने का निर्णय गलत रहा। उन्होंने कहा कि जो बच्चे पास नहीं हुए उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत उन्हें जून में एक और मौका मिलेगा। हम भी प्रदेश में और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करेंगे। जो बच्चे पास हुए हैं, उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं।

एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 9 लाख 65 हजार परीक्षार्थी बैठे थे। परीक्षा के लिए इस बार प्रदेशभर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 3099 सरकारी और 753 प्राइवेट स्कूलों शामिल हैं। 10वीं की परीक्षा 1 से 27 मार्च तक हुई। बोर्ड ने 52 सेंटर्स पर 10वीं की 57.04 लाख कॉपियां जांची। इसी तरह कक्षा 12वीं में 8 लाख 57 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 3852 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 3099 सरकारी और 753 प्राइवेट स्कूल हैं। 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल तक चलीं। 35 हजार से भी ज्यादा टीचर्स ने 60 दिन में मूल्यांकन का काम पूरा किया। 12वीं की 42.99 लाख कॉपियां जांची गई हैं। ज्ञात हो, इस बार 10वीं-12वीं का परिणाम एक साथ जारी किया जा रहा है। वहीं इस वर्ष मेधावी विद्यार्थियों को रिजल्ट की घोषणा के अवसर पर नहीं बुलाया गया है।

विषयवार ये रहे फर्स्ट तीन टॉपर…

कला समूह (HUMANITIES GROUP) – छिंदवाड़ा की मौली नेमा पहले स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान पर भोपाल की सोनाक्षी परमार व समिका वर्मा और तीसरे स्थान पर नरसिंहपुर की आर्या झिरा रहीं।
विज्ञान-गणित (SCIENCE – MATHS GROUP ): होशंगाबाद के नारायण शर्मा पहले स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर श्योपुर के गौरव मौर्य और अशोकनगर के रितिन लोधी रहे। तीसरे स्थान पर नरसिंहपुर की प्राची पटेल रहीं।
वाणिज्य (COMMERCE GROUP) : खाचरोद की प्रिंसी खेमासारा, खंडवा की अनी जैन, भोपाल के यशवर्धन सिंह मरावी, अनामिका ओझा और मंडला की दिव्यांशी जैन टॉप पर रहे। रीवा की शानवी सिंह राठौड़ दूसरे नंबर पर रहीं। भिंड की आयुषी जैन, इंदौर के आकाश पांडेय और रायसेन की अविष्का सोनी ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
कृषि समूह (AGRICULTURE GROUP) : होशंगाबाद के अनुज कुमार ठाकुर ने टॉप किया। मुरैना की श्रद्धा विनोद कुमार दूसरे, तीसरे स्थान पर सतना के सत्यम साहू रहे।
ललित कला और गृह विज्ञान (FINE ARTS AND HOME SCIENCE) : देवास की कंचन पहले स्थान पर रहीं। खरगोन की योगिता पाटीदार दूसरे, छतरपुर की साधना राजपूत तीसरे नंबर पर रहीं।
जीव विज्ञान (SCIENCE GROUP) : छतरपुर के विकास द्विवेदी टॉपर। शाजापुर के रितिक पटेल दूसरे और सतना की निकिता अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहीं।

सीएम शिवराज ने वीडियो संदेश में कहा- असफल होने पर चिंता नहीं करना, जून में एक मौका और देंगे

10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विद्यार्थियों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा- प्यारे भांजे और भांजियों, यदि असफल भी हो जाओ तो चिंता नहीं करना। ‘रुक जाना नहीं योजना’ के जरिए आपको जून में एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलेगा।

परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने के लिए यह करें…

  • MP बोर्ड की वेबसाइट https://mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, https://mpbse.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर 10th और 12th के रिजल्ट के अलग-अलग लिंक दिए गए हैं। किसी एक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। जानकारी सबमिट करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
  • माशिमं के MPBSE MOBILE APP पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

10वीं के टॉप टेन 254 विद्यार्थियों की सूची…

12वीं के विषयवार टॉप टेन विद्यार्थियों की सूची…

Back to top button