मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के निवाड़ी में बनेगा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर …

भोपाल। उत्तर प्रदेश के भाजपा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता से प्रभावित एक युवक वैरागी बन गया। सत्येन्द्र नाम का यह युवक वैराग्य धारण करने के बाद हिंदू सत्यनाथ हो गया। युवा संत सत्यनाथ अब आदित्यनाथ का मंदिर बनवाएगा। यूपी की सीमा से सटा निवाड़ी जिले का टेहरका गांव में आदित्यनाथ का मंदिर निर्माण का कार्य दीपावली से शुरू होगा।

यूपी के मुख्यमंत्री की लोकप्रियता मध्यप्रदेश में दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। योगी के कई काम यूपी के अलावा एमपी, गोवा और दूसरे राज्यों में भी अपनाए जा रहे हैं। यूपी में योगी का मंदिर बनने के बाद अब मध्यप्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाया जा रहा है। यह मंदिर निवाड़ी जिले के टेहरका गांव में बनवाया जाएगा। यहां के सत्येन्द्र चतुर्वेदी ने भोपाल के एलएनसीटी कॉलेज से एमबीए किया। वे अपने मित्रों के साथ गोरखपुर मेले में जाया करते थे। यहां वे योगी आदित्यनाथ से इतने प्रभावित हुए कि फरवरी 2016 में उन्होंने खुद भी वैराग्य धारण कर योगी आदित्यनाथ की तरह जिन्दगी गुजारने का फैसला कर लिया। हालांकि, अधिकारिक तौर पर उन्होंने रामनवमीं के दिन 5 अप्रैल 2017 को वैराग्य ग्रहण किया।

सत्येन्द्र के वैराग्य धारण करने के बाद उनका नाम हिन्दू सत्यनाथ हो गया। यही नहीं युवा संत सत्यनाथ ने योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने तक चप्पल न पहनने का संकल्प भी ले लिया। हिन्दू सत्यनाथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पदचिन्हों पर चलने के लिए उनके जैसे भगवा वस्त्र धारण करते हैं। जमीन पर सोते हैं। हर चुनाव में गोरखपुर चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं। सत्यनाथ को बुन्देलखंड योगी के नाम से लोग बुलाने लगे हैं।

सत्यनाथ के अनुसार हाल ही में अयोध्या में एक योगी भक्त ने उनका मंदिर बनवाया, लेकिन वह जमीन विवाद के कारण विवादों में घिर गया और योगी जी की प्रतिमा वहां से गायब कर दी गई। इस घटना से उनका मन काफी आहत हुआ और उन्होंने ये फैसला किया कि निवाड़ी जिले के टेहरका में हम अपनी पैतृक भूमि पर बने आश्रम में ही योगी जी का मंदिर बनवाएंगे।

हिन्दू सत्यनाथ के मुताबिक मंदिर में स्थापित होने वाली प्रतिमा बनाने वाले कारीगर जयपुर से बुलवाए जाएंगे। करीब 20 फीट चौड़े और 12 फीट ऊंचे इस मंदिर में हूबहू योगी जैसी प्रतिमा स्थापित की जाएगी। दीपावली से इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा। एक साल में मंदिर निर्माण का काम पूरा हो जाएगा और 2024 की दीपावली को योगी आदित्यनाथ को इसके लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

युवा संत सत्यनाथ ने बताया कि योगी का यह मंदिर ग्राम टेहरका स्थित हमारी पुश्तैनी जमीन पर बने सत्यनाथ आश्रम में ही बनवाया जाएगा। इस मंदिर में योगी जी का बुल्डोजर मॉडल, माफियाओं पर कार्रवाई जैसे कामों की जानकारी के शिलालेख लगवाए जाएंगे। मंदिर में यूपी के सीएम योगी की जीवनी और उनके द्वारा किए गए कामों को पत्थरों पर लिखा जाएगा।

Back to top button