मध्य प्रदेश

एमपी के मंदसौर में प्यार की खातिर नाजनीन बनी नैंसी: टिकटॉक पर हुआ प्यार, सनातनी बनकर कर ली शादी

किसी मुस्लिम ने सनातन धर्म अपनाने का जिले में 6 माह में यह पांचवां मामला

मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक युवती ने धर्म परिवर्तन कर लिया। युवती ने दूसरे धर्म के युवक से प्यार होने पर सनातनी बनकर युवक से शादी भी कर ली। उसने प्यार की खातिर धर्म बदलकर अपना नाम भी बदल लिया। युवती नाजनीन बानो गुना जिले की रहने वाली है, जो अब नैंसी बन गई है। ज्ञात हो, मंदसौर जिले में 6 माह में यह पांचवां मामला है, जब किसी मुस्लिम ने सनातन धर्म अपनाया है।

मध्यप्रदेश के गुना जिले के कुंभराज निवासी नाजनीन बानो पिता मोहम्मद जफर को टिकटॉक पर दीपक पिता विट्ठल गोस्वामी नाम का युवक पसंद आ गया। वह उसे फॉलो करने लगी। इसी एप के जरिए दोनों की बात शुरू हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर दोनों 6 माह पहले बिना बताए घर से भाग गए। दोनों शादी कर जिंदगी बिताना चाहते थे, लेकिन अलग-अलग धर्म के होने से शादी नहीं कर पा रहे थे। कुछ दिन पहले लड़के ने अपने परिवार से संपर्क किया। उसने परिजन से कहा कि नाजनीन सनातन धर्म अपनाना चाहती है। युवक के पिता ने मंदसौर के चेतन्य सिंह राजपूत से संपर्क किया। इसके बाद गुरुवार रात विधि विधान से गायत्री मंदिर में सनातन धर्म अंगीकार कर नाजनीन, नैंसी गोस्वामी बन गई। दोनों 7 फेरे लेकर विवाह के गठबंधन में भी बंध गए। नैंसी 19 साल की है और 9वीं तक पढ़ी है। दीपक की उम्र 22 वर्ष है, वह कॉमर्स में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है।

मंदसौर में ही छह माह में 5 मुस्लिमों ने अपनाया सनातन धर्म

मंदसौर में ही पिछले 6 महीने में 5 लोगों ने सनातन धर्म अपनाया है। 27 मई को पत्रकार शेख जफर कुरैशी घर वापसी कर चेतन्य सिंह राजपूत बने थे। इसके बाद 9 सितंबर को जोधपुर की इकरा सनातन धर्म अपनाकर इशिका बनी थी। 30 सितंबर को निसार मोहम्मद हिंदू धर्म अपनाकर सोनू सिंह बने। अब गुना की नाजनीन बानो, नैंसी बन गई है।

संत सहित कई लोग आशीर्वाद देने पहुंचे

चेतन्य सिंह, आश्रम से संत युवाचार्य मनमणि महेश जी महाराज और समाजसेवियों की उपस्थिति में नैंसी और दीपक का विवाह गायत्री मंदिर में संपन्न हुआ। धर्म परिवर्तन के आयोजन में संत युवाचार्य मनमणि महेश जी महाराज नैंसी को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। समाजसेवी पं. रविन्द्र पांडे, पार्षद पति एवं हिंदूवादी नेता विनय दुबला, समाजसेवी सुनील बंजारिया, सनातन क्रांति सेना के सिद्धार्थ नाहर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक व राजनीतिक महानुभाव शादी में शामिल हुए।

Back to top button