मध्य प्रदेश

बदला-बदला आईपीएल : इस बार पिछले सभी सीजनों से अलग और दिलचस्प होने वाला है आईपीएल का 16वां सीजन

31 मार्च से शुरू होगा देश में क्रिकेट का महाकुंभ... पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा।

कैलाश गौर, भोपाल। इस बार आईपीएल का 16वां सीजन बाकी सभी आईपीएल सीजन से काफी अलग और दिलचस्प होने वाला है। आईपीएल 2023 में बहुत सारे नए नियमों को शामिल किया जा रहा है, जिससे इस टूर्नामेंट का रोमांच पहले से बढ़ जाएगा। इस साल दर्शकों को आईपीएल के फॉर्मेट से लेकर डीआरएस सिस्टम तक सभी चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा। पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा।

आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होगी। इस बार ग्रुप्स को निर्धारित करने के लिए एक रैंडम ड्रा का उपयोग किया गया था, जिसके जरिये यह तय किया गया कि दोनों ग्रुप्स में कौनसी टीम किस टीम के खिलाफ एक बार खेलेगी और किसके खिलाफ दो बार। ग्रुप स्टेज में, प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में अन्य चार टीमों का सामना दो बार (एक घर और एक बाहर खेलकर), दूसरे ग्रुप में चार टीमों को एक-एक बार और बाकी बची टीम के साथ 2 मैच खेलेगी। इस तरह से हरेक टीम 14 मैच खेलेगी। आईपीएल पॉइंट्स टेबल की बात करें तो जीतने वाली टीम को 2 पॉइंट्स मिलेंगे। हारने वाली टीम को कोई पॉइंट नहीं मिलेगा और फिर अगर मैच ड्रॉ या बिना नतीजे वाला होता है तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा। प्लेऑफ ग्रुप के मैच उसी हिसाब से होंगे जैसे पहले हुआ करते थे।

ये है इंपैक्ट प्लेयर का नया नियम

बीसीसीआई ने इस बार के आईपीएल सीजन में इंपैक्ट प्लेयर का एक नया और बड़ा मजेदार नियम बनाया है। इस नियम से किसी टीम की हार और जीत पर बड़ा फर्क पड़ सकता है। इस नए नियम के तहत टॉस के वक्त टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ 4 वैकल्पिक खिलाडिय़ों के नाम भी देने होंगे। कप्तान मैच के दौरान उन 4 खिलाडिय़ों में से किसी एक खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर कप्तान 4 वैकल्पिक खिलाडिय़ों में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन के किसी एक खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकता है। रिप्लेस किया हुआ प्लेयर किसी भी रूप में दोबारा मैच के अंदर शामिल नहीं हो सकता है। रिप्लेस प्लेयर को वैकल्पिक फिल्डर के तौर पर भी मैच में शामिल नहीं किया जा सकता है।

कप्तानी नहीं कर सकता इम्पैक्ट प्लेयर

इम्पैक्ट प्लेयर कप्तानी नहीं कर सकता है। इम्पैक्ट प्लेयर रिटायर हर्ट हो चुके खिलाड़ी की जगह पर बल्लेबाजी करने के लिए भी आ सकता है। दोनों टीम हर मैच में एक इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल कर सकती है। अगर टीम में 4 विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं तो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर विदेशी खिलाड़ी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

ये है डीआरएस का नया नियम

आईपीएल 2023 की हर एक पारी में दो डीआरएस होंगे। आईपीएल में खिलाड़ी वाइड और नो-बॉल के लिए भी रिव्यू ले सकेंगे। आपको बता दें कि महिला प्रीमियर लीग ऐसा पहला टूर्नामेंट है, जिसमें पहली बार वाइड और नो बॉल के लिए डीआरएस लेने का सिस्टम आया है। वहीं, मुंबई इंडियंस की हरमनप्रीत कौर इस नए नियम का इस्तेमाल करने वाली पहली खिलाड़ी बनी है। कैच आउट होने पर, बल्लेबाज ने आधी पिच पार की हो या नहीं, नया बल्लेबाज की स्ट्राइक लेगा। अगर आखिरी गेंद होगी तो वह स्ट्राइक नहीं लेगा।

टॉस के बाद तय की जा सकती है प्लेइंग इलेवन टीम

अब कप्तानों को टॉस के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन को चुनने का अधिकार दिया गया है, ताकि वह गेंदबाजी या फिर बल्लेबाजी फैसला आने के बाद अपनी टीम का चयन कर सकता है। ताकि वह पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम का चुनाव कर सके और इम्पैक्ट प्लेयर का प्रभाव भी उसी अनुसार देखने को मिलेगा।

तय समय में ओवर पूरे नहीं होने पर…

यदि कोई टीम तय समय में अपने ओवर पूरे नहीं करती है तो अतिरिक्त समय में फेंके जाने वाले ओवर्स के दौरान 30 गज के बाहर सिर्फ 4 फील्डर्स ही लगाए जा सकेंगे। वहीं यदि मैच के दौरान विकेटकीपर या फिर कोई फील्डर गलत तरीके से हिलता डुलता तो अंपायर डेड बॉल घोषित करने के साथ 5 पेनाल्टी रन भी विपक्षी टीम को दे देगा।

इस बार होम एंड अवे फॉर्मेट का नया नियम…

इस बार आईपीएल होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी हर टीम अपने घरेलू और बाहर के मैदानों पर बराबर मैच खेलेगी। 2019 में आखिरी बार टूर्नामेंट को इस फॉर्मेट में खेला गया था। इस सीजन में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। वहीं, प्लेऑफ के सारे मैच मिलाकर पूरे सीजन में 74 मैच खेले जाएंगे।

ये हैं सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक…

चैन्नई सुपर किंग्स- एन श्रीनिवासन
दिल्ली कैपिटल्स- सज्जन जिंदल और जी. एम. राव
गुजरात टाइटंस- स्टीव कोल्ट्स, डोनाल्ड मैकेंजी और रोली वैन रैपार्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स- संजीव गोयनका
कोलकाता नाइट राइडर्स- शाहरुख खान, जूही चावला और जय महेता
मुंबई इंडियंस- मुकेश अंबानी
पंजाब किंग्स- मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल
राजस्थान रॉयल्स- मनोज बडाले, लाचलान मर्डोक, शेन वॉर्न और गैरी कार्डिनेल
सनराइजर्स हैदराबाद- कलानिधि मारन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- यूनाइटेड स्पिरिट्स

ये हैं सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी के हेड कोच…

चैन्नई सुपर किंग्स- स्टीफन फ्लेमिंग
दिल्ली कैपिटल्स- रिकी पोंटिंग
गुजरात टाइटंस- आशीष नेहरा
कोलकाता नाइट राइडर्स- चंद्रकांत पंडित
लखनऊ सुपर जायंट्स- एंडी फ्लावर
मुंबई इंडियंस- मार्क बाउचर
पंजाब किंग्स- ट्रेवर बेलिस
राजस्थान रॉयल्स के कुमार संगकारा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- संजय बांगर
सनराइजर्स हैदराबाद- ब्रायन लारा

ये हैं सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी के कप्तान…

चैन्नई सुपर किंग्स- महेंद्र सिंह धोनी
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर
गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या
कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा.
पंजाब किंग्स- शिखर धवन.
राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस
सनराइजर्स हैदराबाद- एडेन मार्करम

ये हैं सभी फ्रेंचाइजी के होम ग्राउंड

चैन्नई सुपर किंग्स- एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम
दिल्ली कैपिटल्स- अरुण जेटली स्टेडियम
गुजरात टाइटंस- नरेंद्र मोदी स्टेडियम
कोलकाता नाइट राइडर्स- ईडन गार्डन्स
लखनऊ सुपर जायंट्स- बीआरएसएबीवी इकाना क्रिकेट स्टेडियम
मुंबई इंडियंस- वानखेड़े स्टेडियम
पंजाब किंग्स- इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम
राजस्थान रॉयल्स- सवाई मानसिंह स्टेडियम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
सनराइजर्स हैदराबाद- राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

मिलना शुरू हुए आईपीएल मैचों के टिकट…

दिल्ली कैपिटल्स – इस टीम के घरेलू मैच दिल्ली में मौजूद अरुण जेटली स्टेडियम में होंगे। यहां होने वाले मैचों की कीमत 850 रुपये से शुरू होगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के घरेलू मैचों में टिकट की कीमत 2,250 रुपये से शुरू होती है। फैन्स आरसीबी की ऑफिशियल वेबसाइट या इनसाइडर पोर्टल पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स – इस टीम के घरेलू मैच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसकी कीमत 800 रुपये से शुरू होगी और फैन्स इसे बुक माय शो या इनसाइडर ऑनलाइट पोर्टल के जरिए खरीद सकते हैं।
मुंबई इंडियंस – मुंबई इंडियंस के घरेलू मैच वानखाड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन मैचों की कीमत 900 रुपये से शुरू होती है और फैन्स बुक माय शो से इन टिकट को बुक कर सकते हैं।
पंजाब किंग्स – पंजाब किंग्स के घरेलू मैचों की टिकट 950 रुपये से शुरू होगी। फैन्स इन मैचों की टिकट पंजाब किंग्स के ऑफिशियल वेबसाइट या इनसाइडर ऑनलाइन पोर्टल से खरीद सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स – इस टीम के घरेलू मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जाएंगे, जिनकी कीमत 750 रुपये से शुरू होगी, जिसे फैन्स बुक माय शो के जरिए खरीद सकते हैं।
गुजरात टाइटन्स – गुजरात टाइटन्स के घरेलू मैच अहदमबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिनके टिकट की शुरूआती कीमत 800 रुपये होगी।
चैन्नई सुपर किंग्स – इस टीम के घरेलू मैच चेन्नई के एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसे हाल ही में रेनोवेट करके दोबारा शुरू किया गया है। सीएसके के मैचों की कीमत 750 रुपये से शुरू होती है, जिसे फैन्स इनसाइडर या बुक माय शो से खरीद सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स – इस टीम के घरेलू मैच एकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिनकी कीमत 750 रुपये से शुरू होगी और फैन्स इनसाइडर ऑनलाइन पोर्टल से टिकट खरीद सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद – इस टीम के घरेलू मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे और उनके टिकट की कीमत 751 से शुरू होगी।

Back to top button