मध्य प्रदेश

उमंग नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की रोमांचक जीत

मंत्री श्री पटेल ने विजेता मध्यप्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम को दी बधाई

भोपाल। राजधानी भोपाल के ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में गुरुवार को उमंग व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन मध्यप्रदेश एवेंजर्स की ट्रॉफी के साथ हुआ। 15 ओवर के उमंग व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की टीम ने आंध्र प्रदेश की टीम को एक विकेट से हरा दिया। मैच के दौरान एमपी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
मैच के दौरान पहली पारी में आंध्र प्रदेश ने केवल एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए और दूसरी पारी में मध्य प्रदेश की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। मध्य प्रदेश के ट्रॉफी जीतने के बावजूद, आंध्र प्रदेश के मल्लेश्वर मैच के खिलाड़ी के रूप में उभरे, क्योंकि उन्होंने एमपी के क्रिकेटरों के महत्वपूर्ण विकेट लिए।एमपी के अनिल सिंघानिया मैन ऑफ द सीरीज बने। भोपाल शहर में पहली बार 4 से 8 दिसंबर तक राष्ट्रीय स्तर के व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने भाग लिया, जिनमें मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, और उत्तराखंड।
नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने खिलाड़ियों को दी बधाई
सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने गुरूवार को अंतरराज्यीय दिव्यांग क्रिकेट मुकाबले में रोमांचक जीत दर्ज करने वाली विजेता मध्यप्रदेश की टीम को हार्दिक बधाई दी है। उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रदेश में पहली बार भोपाल में आयोजित नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सहित उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और ओडिया की दिव्यांग क्रिकेट टीम शामिल हुई थीं। मंत्री श्री पटेल ने पाँच दिवसीय टूर्नामेंट के मेन ऑफ द सीरिज रहे मध्यप्रदेश के होनहार खिलाड़ी अनिल सिंघानिया की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। श्री पटेल ने कहा क्रिकेट में यह जीत प्रदेश के दिव्यांगजनों को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा उभारने के लिए प्रेरित करेगी। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रत्येक टीम का प्रयास सराहनीय रहा। उन्होंने सभी टीमों के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह अपना आत्म-विश्वास और हौसला बनाए रखें।

Back to top button