मध्य प्रदेश

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में ‘शाह’ की हुंकार: कहा- कमलनाथ ने एमपी को लूटने का काम किया

कमलनाथ से किया सवाल- जनता ने मौका दिया तो आपने क्या किया? इसका हिसाब दो

कैलाश गौर, भोपाल/छिंदवाड़ा। शनिवार को मध्यप्रदेश के एक दिन के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में जमकर हुंकार भरी। उन्होंने बीजेपी की महाविजय उद्घोष जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ से सवाल पूछा कि आपको जनता ने एक मौका दे दिया था। आपने क्या किया? इसका हिसाब-किताब तो दो। शिवराज सिंह जो मध्यप्रदेश छोड़कर गए थे, उसमें आपने भ्रष्टाचार कर लूट-खसोट का काम किया। कमलनाथ ने एमपी की संपत्ति को लूटने का काम किया है। शिवराज सिंह जो योजनाएं शुरू कर गए थे, वह भी बंद कर दीं। इस दौरान शाह ने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं भी गिनाईं। साथ ही उन्होंने छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा सीटों के साथ ही लोकसभा सीट भी जीतने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी दोनों वादा करने के लिए ही हैं। वादे कभी पूरा नहीं करते हैं। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था, लेकिन गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया। कमलनाथ डींगे हांकते हैं कि मैंने ये कर दिया, वो कर दिया, अरे सरकार तो हमारी है… बीजेपी ने विकास किया। मोदी जी ने 80 करोड़ गरीबों की जिंदगी बदलने का काम किया। पीएम मोदी ने देश की 130 करोड़ जनता को कोरोना के टीके लगवाकर कोरोना से उनके जीवन को सुरक्षित करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि कल्हान कॉम्पलेक्स बांध में सैकड़ों करोड़ रुपए का किसी प्रक्रिया के बगैर एडवांस पेमेंट कर दिया। इनके इर्द-गिर्द के लोगों के भी नाम इसके अंदर आए। अगस्ता वेस्टलैंड के घपले-घोटालों में भी उनका नाम आया। कमलनाथ जी लोगों को बताइये.. आपने बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, दिया क्या किसी को? वृद्धावस्था पेंशन योजना बढ़ाने वाले थे, बढ़ाई क्या? शिवराज जी ने जो शुरू किया था, वह भी बंद कर दिया। तीर्थदर्शन योजना और संबल योजना को बंद कर दिया था। सतपुड़ा सहकारी शकर कारखाना, भाखरा कलन, माचिस के कारखाने की बात, कुछ नहीं किया। छिंदवाड़ा शहर में दो फ्लाईओवर बनाने वाले थे, बनाए क्या? आपने केवल जनता के हित की योजनाएं बंद करने और लूटने का काम किया।
कांग्रेस ने धारा 370 पर देश को भटकाया
अमित शाह ने पूछा कि कश्मीर भारत का है या नहीं? धारा 370 हटनी थी या नहीं हटनी थी? कांग्रेस आजादी से अब तक धारा 370 को लटकाती थी। अटकाती रही। देश को भटकाती थी। हटाती नहीं थी। लेकिन, मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को एक बिल लाकर धारा 370 को समाप्त कर दिया। इसके साथ ही भारत माता का मुकुटमणि हमारा कश्मीर हमेशा के लिए भारत में जुडृ गया। यह नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं और कोई नहीं। कांग्रेस पार्टी के जमाने में तो पाकिस्तान से आलिया-मालिया, जमालिया रोज घुस जाते थे। जवानों के सिर काटकर ले जाते थे। कांग्रेस उफ तक नहीं करती थी। उरी और पुलवामा में हमले हुए तो मोदी ने 10 दिन के अंदर एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर उनके घर में घुसकर आतंकियों का सफाया कर दिया। देश को सुरक्षा केवल भाजपा ही दे सकती है।
बीजेपी जो कहती है, वह करती है
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी जो कहती है, वह करती है। 2014 में जब आपने मोदी जी को चुनकर भेजा, तो उन्होंने कहा था कि यह सरकार गरीब, पिछड़े, आदिवासी और दलितों की सरकार है। यह करके भी दिखाया है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जनजाति और पिछड़े वर्ग के भाई-बहनों की धरती है। आदिवासी और पिछड़े वर्ग की चिंता सिर्फ और सिर्फ बीजेपी ने ही की। पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2021 को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाकर आदिवासियों का सम्मान करने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा पिछड़ा समाज की बात करती थी, आज तक इनके कल्याण का कोई काम नहीं किया। मोदी जी ने ओबीसी समाज को अदर बैकवर्ड क्लास के कमिशन को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़े समाज के सम्मान की नींव डाली। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने आजादी के 75 साल बाद पहली बार गरीब आदिवासी घर की बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों का सम्मान किया।
शिवराज ने कमलनाथ को कपटनाथ और झूठनाथ कहा…
इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें कपटनाथ और झूठनाथ कहा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने वीडियो जारी कर एक सवाल पूछा है कि 5,600 करोड़ रुपये की सिंचाई कॉम्प्लेक्स परियोजना का काम क्यों रोक दिया? सुन लो कमलनाथ, हमने इसलिए रोका है कि तुमने बिना डिजाइन के अनुमोदन के, बिना कार्य प्रारंभ किये ठेकेदारों को 2,150 करोड़ रुपये का भुगतान करने का पाप किया है। हम जांच कर रहे हैं, अधिकारी सस्पेंड हुए हैं। तुम किसी योजना में खाते जाओ और चलता रहे, हम ऐसा नहीं होने देंगे। प्रधानमंत्री जी ने कहा है, न खाऊंगा, न खाने दूंगा! तुमने किया क्या है? सवा साल भ्रष्टाचार किया। हमने मेडिकल कॉलेज के लिए 800 करोड़ स्वीकृत किये हैं। तुमने 1,500 करोड़ स्वीकृत किये थे, लेकिन खाने के लिए किये थे। हम 800 करोड़ में ही शानदार मेडिकल कॉलेज बनाएंगे। बड़ी डींग हांकते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ का बस चले तो बोलें कि पातालकोट भी मैंने बनवा दिया।
शिवराज बोले… कांग्रेस वाले अमित भाई से घबरा गए
शिवराज ने कहा कि अमित भाई ने कदम भी नहीं रखा था और कांग्रेस वाले घबरा गए। छिंदवाड़ा तुम्हारी जागीर है क्या कमलनाथ, कोई ठेका लेकर रखा है क्या? कमलनाथ ने पाप किया था। शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देना कमलनाथ ने बंद किया। बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति की बहनों को 1,000 रुपये देना बंद कर दिया। हम बेटियों की शादी करते थे, तुमने अहंकार में 51,000 देने का कहा, बेटी की शादी हो गई, लेकिन कमलनाथ का पैसा नहीं आया। बुजुर्गों की तीर्थदर्शन योजना बंद करने का पाप कमलनाथ ने किया। गरीब गर्भवती बहनों को हम 16,000 रुपये देते थे, ये जापे के लड्डू के पैसे भी कमलनाथ खा गए। ये कमलनाथ नहीं कपटनाथ हैं, इन्होंने सभी योजना बंद कर दीं। ये कमलनाथ नहीं झूठनाथ हैं, रोज नई घोषणाएं करते हैं। हमने जब कहा कि बहनों को 1,000 रुपये देंगे, तो कहने लगे कि 1,500 रुपये कांग्रेस देगी। अरे ढपोरशंख! बेरोजगारी भत्ता तो दिया नहीं, हां रोजगार के नाम पर नवयुवक बेरोजगारों को ढोर चराने और बंदर नचाने का जरूर कह दिया!
शिवराज ने कसा तंज : अजब कांग्रेस अब हो गई अनाथ
शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि अजब कांग्रेस हो गई है… ऊपर प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सोनिया गांधी… नीचे प्रदेश अध्यक्ष-कमलनाथ, मुख्यमंत्री कौन बनेगा-कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष कौन बनेगा-कमलनाथ, युवाओं का नेता-नकुलनाथ… पूरी कांग्रेस हो गई अनाथ… ऐसे कमलनाथ की छुट्टी करो छिंदवाड़ा से… हम अमित शाह जी के मार्गदर्शन में सातों सीटें छिंदवाड़ा में जीतेंगे। पिछली बार लोकसभा का चुनाव बाल-बाल बच गया था, इस बार वो भी जीतेंगे!
वीडी शर्मा बोले… छिंदवाड़ा किसी का गढ़ नहीं
सभा को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि छिंदवाड़ा किसी का गढ़ नहीं है। गढ़ है, तो पीएम मोदी की जन कल्याण की योजनाओं के गरीब हितग्राहियों का गढ़ है।
सभा के बाद आंचलकुंड दादा‎ दरबार गए शाह
केंद्रीय मंत्री अमित शाह को आदिवासियों के आस्था के केंद्र‎ हर्रई ब्लॉक के आंचलकुंड दादा‎ दरबार मंदिर से अपने दौरे की शुरुआत करनी थी। लेकिन देरी की वजह से वे सीधे सभी स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भी आंचलकुंड के दरबार में प्रणाम कर की। हालांकि सभा के बाद वे आंचलकुंड दादा‎ दरबार मंदिर रवाना हुए।

 

Back to top button