मध्य प्रदेश

एमपी में सीएम के गृह जिले के बीजेपी अध्यक्ष पर मृतक व्यक्ति की जमीन हड़पने का आरोप, इच्छा मृत्यु की मांग …

भोपाल। राजनीति में जनसेवा का दावा कर आम लोगों की रक्षा करने का वादा करने वाले नेता ही अब आम लोगों की परेशानी का सबब बनने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में सामने आया है। यहां बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय से आहत होकर एक शख्स ने इच्छा मत्यु की अनुमति मांगी है। इस व्यक्ति ने रवि मालवीय पर अपने मृत चचेरे भाई की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। वह न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। लेकिन, किसी ने भी उनकी फरियाद नहीं सुनी।

मामला सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के साथ ही उनके विधानसभा क्षेत्र बुधनी का है। वर्तमान में खातेगांव जिला देवास में रहने वाले मनोहर शर्मा पिता स्व. मदनलाल शर्मा ने राष्ट्रपति के नाम दिए आवेदन में कहा है कि सीहोर जिले की नसरूल्लागंज तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम गोपालपुर में मेरे चचेरे भाई दिनेशचंद्र और राकेशचंद्र शर्मा पिता सीताराम शर्मा के नाम 10 एकड़ भूमि है। इस भूमि में से 5 एकड़ भूमि दोनों भाइयों ने बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय के परिजनों को विक्रय कर दी थी। शेष ट्यूबवेल से सिंचित 5 एकड़ भूमि को लेकर 2005 में दोनों भाई दिनेश चंद्र और राकेश चंद्र के मध्य विवाद हो गया, जिसमें राकेश द्वारा दिनेश चंद्र की हत्या कर दी गई। इसके बाद राकेश को जेल भेज दिया गया। बाद में जेल से आने के बाद राकेश की भी मौत हो गई। मनोहर शर्मा का आरोप है कि राकेश और दिनेश की मौत के बाद उनकी 5 एकड़ जमीन पर मौका देखकर रवि मालवीय ने कब्जा कर लिया।

अपने आवेदन में मनोहर शर्मा ने आगे लिखा है कि बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने अपनी राजनीतिक पकड़ रखते हुए अपने कब्जे वाली भूमि पर सरकारी अस्पताल बनवा दिया। इस भूमि का परिजनों को मुआवजा भी नहीं दिया गया। इस मामले में तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर के समक्ष न्याय के लिए आवेदन प्रस्तुत किए और रवि मालवीय उनके पिता गणेशराम, रवि मालवीय के भाई प्रकाश पुरूसोत्तम और स्वास्थ्य विभाग को सूचना पत्र जारी करवाए। कोर्ट में भी मामला दर्ज करवाया है, जो विचाराधीन है। परंतु, मुझे अब तक न्याय नहीं मिला है. बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय मजबूत राजनीतिक पकड़ रखते हैं। मुझे न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है, इससे मैं काफी आहत महसूस कर रहा हूं। इसलिए मुझे इच्छा मत्यु की अनुमति दी जाए।

वहीं, इस मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने सभी आरोपों को गलत और निराधार बताया। उनका कहना है कि मेरे पास किसी की एक इंच जमीन भी नहीं है। अस्पताल भी सरकार का है, सरकार ने ही अस्पताल बनाया है। इसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है। मुझ पर जो भी आरोप लगाए हैं, वह मनगढ़ंत और झूठे हैं।

Back to top button