मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गढीबरोद, डेहरवारा एवं पडोरा के आदिवासी परिवारों से 15 जनवरी को करेंगे वर्चुअली संवाद

  • प्रधानमंत्री जनमन योजना से 4 हजार से अधिक आदिवासी घर होंगे रोशन
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गढीबरोद, डेहरवारा एवं पडोरा के आदिवासी परिवारों से 15 जनवरी को करेंगे वर्चुअली संवाद
  • प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत  22 करोड़ 78 लाख रूपये से होंगे विद्युतीय कार्य

भोपाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिवपुरी जिले से 18 किमी दूर ग्राम हातोद में ‘‘प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान‘‘ (प्रधानमंत्री जनमन योजना) के अंतर्गत प्रथम चरण में 15 जनवरी को शिवपुरी जिले के आदिवासी बहुल ग्राम पडोरा, डेहरवारा एवं गढ़ीबरोद के 45 आदिवासी परिवारों के घरों को बिजली से रोशन करने का तोहफा देंगे। प्रधानमंत्री मोदी गढ़ीबरोद, डेहरवारा एवं पडोरा के नवीन विद्युतीकृत आदिवासी परिवार के हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद करेंगे।   

       ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत गावों एवं मजराटोलों को ऊर्जीकृत किया जा रहा है। इस योजना में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत ग्वालियर, विदिशा, अशोकनगर, श्योपुर, दतिया, गुना, शिवपुरी, रायसेन एवं भिण्ड जिले में कुल मिलाकर 306 गावों एवं मजराटोलों को ऊर्जीकृत किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में कुल 4 हजार 07 आदिवासी परिवारों के घर रोशन होंगे। इससे एक ओर जहॉं आदिवासी परिवारों के बच्चों को पढ़ने-लिखने के साथ ही घरेलू कामकाज और रोजगार के अवसर मिल सकेंगे वहीं दूसरी ओर पीने के पानी, सड़क बत्ती और मूलभूत सुविधाएं मिलने से उनके रहन-सहन के स्तर में सुधार आएगा।  इसके लिए भारत सरकार द्वारा 22 करोड़ 78 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं। प्रधानमंत्री जनमन योजना के द्वितीय चरण के सर्वे का कार्य प्रगति पर है।

उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी तक विदिशा और ग्वालियर जिले के 36 जनजातीय परिवारों को रोशन कर दिया जाएगा।

 

Back to top button