मध्य प्रदेश

मौत बन कर दौड़ी एंबुलेंस, कई राहगीरों को किया घायल, हिट एंड रन का मामला फिर आया सामने….

इंदौर। खाली एम्बुलेंस लेकर नशे में धुत चालक तेज रफ्तार में था। जिसने रीगल से शास्त्री ब्रिज तक वाहन चालकों को टक्कर मारी। इसमें अस्पताल में एक बच्चा, पुलिस महिला कर्मी और अन्य दो लोगों को टक्कर मारी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है।

इंदौर की सड़कों पर दौड़ी मौत बनकर एम्बुलेंस ने कई लोगों को निशाना बनाय। नशे में धुत एम्बुलेंस चालक ने अंधाधुंध तरीके से गाड़ी दौड़ाते हुए एक बच्चा समेत 6 राहगीरों को टक्कर मार दी। इस घटना में सभी छह लोग घायल हो गए। जिन्हें लोगों ने अस्तपाल में भर्ती कराया गया।

दरअसल इंदौर के तीन थाना क्षेत्रों में एम्बुलेंस मौत बनकर दौड़ती रह। जिसे सेंटर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एमटीएच हॉस्पिटल में लोहे के दो बड़े गेट के माध्यम से रोका गय। घायलों का कहना है कि एंबुलेंस चालक इतना तेजी से चला रहा था कि उसे रोक पाना असंभव थ। लेकिन हॉस्पिटल के गेट पर ही मौजूद कुछ राहगीरों को टक्कर मार कर एम्बुलेंस चालक एमटीएस हॉस्पिटल परिसर में ले गया, जहां पर उसे रोकने का प्रयास किया तो वह वापस से भगाने के लिए एम्बुलेंस को एमटीएच हॉस्पिटल के गेट से जा टकराया और फिर उसे पकड़ा गय।

इस पुरे मामले में 5 से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो ग। तो वहीं कुछ लोगों को मामूली चोटे आई ह। बताया जा रहा है कि तुकोगंज थाना क्षेत्र के मालवा मिल पर एम्बुलेंस चालक ने एक वाहन चालक को टक्कर मारी, जिसे पुलिसकर्मी ने रोकने का प्रयास किया तो वह तेजी से एम्बुलेंस को लेकर भाग गया।

जब पुलिसकर्मी ने उसका पीछा करते हुए छोटी ग्वालटोली तक पहुंची तो एम्बुलेंस चालक दौड़ा कर सेंटर कोतवाली थाने के सामने स्थित एमडीएच हॉस्पिटल में जा पहुंच। पूरी घटनाक्रम में एक पुलिसकर्मी महिला भी घायल हुई है। जिनका इलाज हॉस्पिटल में जारी ह। बताया जरा की एंबुलेंस खरगोन जिले से रजिस्टर्ड है तो वहीं आजाद नगर का रहने वाले एंबुलेंस चालक वसीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया ह। उसका मेडिकल चेकअप कराया गया है वह प्राथमिक रूप से नशे में होना बताया जा रहा है.

Back to top button