मध्य प्रदेश

आरोप-प्रत्यारोप: शिवराज बोले- कमलनाथ के नेता ही उनके तोते उड़ा रहे:​​

आप तो अपना मजाक उड़वाने के लिए ऊट-पटांग बात करते हैं : कमलनाथ

भोपाल। एमपी में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हालांकि अभी करीब आठ माह शेष हैं, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी के चलते आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज फिर एक-दूसरे पर हमलावर हो गए। सीएम ने आज कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि उनके नेता ही उनके तोते उड़ा रहे हैं। इस पलटवार करते हुए कमलनाथ ने सीएम को जवाब दिया कि आप तो रोज अपना मजाक उड़वाने के लिए ऊटपटांग बातें करने लगते हैं।

फिर चिड़िया उड़ाएं कमलनाथ- सीएम

सीएम ने पूछा कि 2018 के वचनपत्र में कमलनाथ जी आपने लिखवाया था कि आर्थिक कृषि यंत्र, जिनकी लागत 2 लाख रुपए तक है, पर 50% अनुदान दिया जाएगा। सवा साल में आपने कितना अनुदान दिया, ये तो बता दो? एक धेला नहीं दिया। अनुदान देने की तो दूर की बात है, कई योजनाओं के अनुदान ही बंद कर दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पता है कि वे (कमलनाथ) फिर से ट्विटर की चिड़िया उड़ाएंगे। हालांकि, उनके नेता ही आजकल उनके हाथ के तोते उड़ा रहे हैं। हाथ जोड़ते हुए तो कहीं दिख नहीं रहे हैं, लेकिन कांग्रेस में आपस में जरूर युद्ध शुरू हो गया है।

कमलनाथ बोले- पद की गरिमा और गंभीरता को समझिए शिवराज जी…

मुख्यमंत्री के सवाल पर कमलनाथ ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में घोषणा की थी कि सभी किसानों को जीरो टिल सीड ड्रिल और हैपी टर्बो सीडर्स पर 90% सब्सिडी दी जाएगी, ताकि कटाई में विलंब के कारण दूसरी फसल पर असर ना पड़े। प्रदेश के किसी एक भी किसान को 90% सब्सिडी मिली हो तो आप जनता को बता दें। आप तो रोज अपना मजाक उड़वाने के लिए ऊटपटांग बातें करने लगते हैं। पद की गरिमा और गंभीरता को समझिए।

Back to top button