मध्य प्रदेश

बीआरटीएस में चलने वाले सभी बसों को इलेक्ट्रिक बसों से बदल रहे, इंदौर पहुंची 10 इलेक्ट्रिक बसें

इंदौर
इंदौर का बीआरटीएस जल्द ही देश का पहला ग्रीन मोबालिटी फ्रेंडली कारिडोर बन जाएगा। हम बीआरटीएस में चलने वाले सभी बसों को इलेक्ट्रिक बसों से बदल रहे हैं। इसकी शुरुआत हो चुकी है। 10 इलेक्ट्रिक बसें इंदौर पहुंच भी चुकी हैं। जल्दी ही 40 बसें आ जाएंगी। यह जानकारी निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने दी।

निगमायुक्त ने बताया कि Indore BRTS की विशेष प्लानिंग एआइसीटीएसएल द्वारा की गई है। इसके तहत तय किया गया है कि इंदौर के बीआरटीएस में चलने वाली डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों से बदला जाए ताकि यह देश का पहला ग्रीन मोबिलिटी फ्रेंडली कारिडोर बन सके। बीआरटीएस पर चलने वाली नई इलेक्ट्रिक बसें एडवांस फीचर्स से लैस होंगी। ऐसी 10 इलेक्ट्रिक बसें आ चुकी हैं। करीब 40 ऐसी बसें आना शेष हैं। इन बसों के इंदौर पहुंचने के बाद सभी डीजल आई बसें बदल दी जाएंगी और बीआरटीएस ग्रीन मोबिलिटी फ्रेंडली कारिडोर बन जाएगा।

Back to top button