मध्य प्रदेश

भोपाल हिस्ट्री फोरम ने बढ़ाई मनोज मुंतशिर की मुश्किलें… सार्वजनिक रूप से अपनी गलती स्वीकारें, नहीं तो…

भोपाल। भोपाल हिस्ट्री फोरम की ओर से गीतकार मनोज मुंतशिर को लीगल नोटिस भेजा गया है। मुंतशिर ने भोपाल गौरव दिवस के कार्यक्रम में भोपाल रियासत के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खान को आतंकी और भोपाल रियासत के संस्थापक दोस्त मोहम्मद खान को लुटेरा बताया था। फोरम की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि मुंतशिर अपने कथन को ऐतिहासिक रूप से प्रमाणित करें। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें एक महीने में भोपाल आकर सार्वजनिक रूप से घोषणा करनी होगी कि उन्होंने भोपाल गौरव दिवस समारोह के दौरान जो भी कहा, वो असत्य और भ्रामक था।

ये कहा था मुंतशिर ने…

1 जून को भोपाल के गौरव दिवस के मौके पर मुंतशिर ने कहा था, ये राजा भोज का पावन नगर है। इसकी पीड़ा ये है कि आज भी इसे भोपाल कहा जाता है। वही नाम जो दोस्त मुहम्मद और हमीदुल्ला की याद दिलाता है आज भी…। मैं ये कहना चाहता हूं, मेरा ये उद्गार है कि ये दोस्त मुहम्मद जैसे लुटेरे और हमीदुल्ला जैसे आतंकी का नगर नहीं है। ये राजा भोज का नगर है, वो राजा भोज, जो प्रजा पालक थे, वो राजा भोज, जो परम शिव भक्त थे। सज्जन वर्मा बोले- किसी भी समाज के लिए ऐसी बातें नहीं बोलना चाहिए, जिससे वो हर्ट हो।कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भोपाल में कहा- मनोज मुंतशिर पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर, उबन जाएं। मोदी जी मोहन जोदाड़ो-हड़प्पा की खुदाई में मंदिर के नीचे से मस्जिद निकाल लेते हैं। ये नया भाई आ गया मुंतशिर। इसे तो शिवराज जी, मोदी जी पुरातत्व विभाग का चीफ बना दें। वर्मा ने कहा, किसी भी समाज के लिए ऐसी बातें नहीं बोलना चाहिए, जिससे वो हर्ट हो। भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है। यहां तमाम जाति, धर्म और संस्कृति के लोग एक साथ रहते हैं। यहां यदि किसी को बात करना है तो रामराज्य कैसे आए उसके बारे में अपने व्याख्यान देना चाहिए। अपनी विद्युता रामराज्य बनाने की तरफ ले जाना चाहिए।

Back to top button