मध्य प्रदेश

जीत के बाद बीजेपी-कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़े, नारे लगाने वाले दिहाड़ी मजदूर की जमकर पिटाई, अस्पताल में भर्ती…

इंदौर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले जीत का जश्न मना रहे एक भाजपाई समर्थक को नारा लगाना भारी पड़ गया। कांग्रेस सर्मथक ने भाजपाई समर्थक के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है।

यह मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरटोला का है। दरसअल, मुन्ना यादव मजदूरी का काम करता है। वह बीजेपी के प्रत्याशी के जीत के खुशी में चम्मू कोल के घर के पास बिसाहू लाल सिंह जिंदाबाद का नारा लगा रहा था। इस दौरान रम्मू यादव नारा सुनकर आया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नारा लगाने पर आपत्ति जताया। इसके बाद उसने डंडे से मुन्ना यादव के सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।

मौके पर गंगा यादव और शंकर यादव पहुंचे और घायल मुन्ना को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। मामले की शिकायत के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अमर वर्मा ने बताया कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Back to top button