मध्य प्रदेश

बयानों की सियासत: दंगों पर बयानबाजी के बीच अब आतंकवाद की एंट्री, कांग्रेस प्रवक्ता ने भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर को बताया आतंकवादी

केके मिश्रा बोले- कांग्रेस पर दंगा फैलाने के आरोप लगा रहे, लेकिन बीजेपी ने आतंकी को टिकट क्यों दिया?

भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी साल और दंगों पर बयानबाजी को लेकर सियासत हो रही है। अब आतंकवाद की एंट्री हो गई है। कांग्रेस में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर को आतंकवादी बता दिया है। कांग्रेस मीडिया इंचार्ज केके मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पर दंगा फैलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन आतंकवादी प्रज्ञा ठाकुर को आपकी पार्टी ने टिकट क्यों दिया था? कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने आगे कहा कि आलोक शर्मा का वीडियो क्या मोहब्बत का संदेश दे रहा है। वीडियो किसी कांग्रेसी का होता, तो कलेक्टर रासुका लगा देते। ये प्रमाण नाकाफी हैं क्या? दंगे कौन करवाता है, आतंकवादी गतिविधियों को कौन प्रोत्साहित करता है? इस पर बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने केके मिश्रा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कानून के राज में फैसले नहीं सुनाए जाते। फैसले कोर्ट ही सुनाते हैं। इस तरह की भाषा बोलने से बचें। यहां संविधान का राज है। जनता जनादेश देकर सरकार बनाती है और निर्णय न्यायालय ही करते हैं।

बताने को कुछ नहीं तो हिंदू-मुस्लिम पर उतर आई बीजेपी : अवनीश बुंदेला

इसी बीच कांग्रेस नेता अवनीश बुंदेला भी मैदान में कूदे और बीजेपी पर बड़ा आरोप जड़ दिया। उन्होंने कहा कि जो बीजेपी ने यूपी में किया, वही एमपी में दोहराती हुई नजर आ रही है। 18 साल से सरकार में रहते हुए बीजेपी कुछ नहीं कर पाई। अब चुनावी साल में इनके पास बताने को कुछ नहीं है तो ले-देकर अब हिंदू-मुस्लिम करने पर बीजेपी उतर आयी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले हमारे नेता कमलनाथ को अपशब्द कह रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश में हुआ। वही मध्य प्रदेश में होगा। अभी आने वाले समय में आप इनके मुंह से क़ब्र, हिजाब सब सुनेंगे।

रामेश्वर शर्मा बोले- कमलनाथ और दिग्विजय सिंह तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं

दूसरी ओर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस मामले को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कमलनाथ में हिम्मत है तो मुस्लिमों की टोपी लगाकर उनसे वोट मांगने के लिए जाएं। ये टीका लगाकर हिंदुओं को छलने का काम करते हैं तथा दूसरी ओर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। कमलनाथ, दिग्विजय सिंह बड़े रोज़ा अफ्तारी करने वाले बनते हैं। असल में ये हर धर्म के लोगों को छल रहे हैं। कांग्रेस का इतिहास मुस्लिम तुष्टीकरण का रहा है। इनके परिवार के लोगों ने भी जिन्ना का जूठन खाया है। इस तुष्टिकरण के कारण उन्होंने बहन-बेटियों की इज़्ज़त लुटवा दी। देश का विभाजन करवा दिया।

 

Back to top button