मध्य प्रदेश

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 366 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी, 8 मई से कर सकेगें ऑनलाइन आवेदन

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में कई विभागों में भर्ती और नियुक्ति शुरू हो गई हैं।

Raipur. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में कई विभागों में भर्ती और नियुक्ति शुरू हो गई हैं। इसी बीच शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भर्ती के लिए भी विज्ञापन जारी कर दिया गया है। यहां पर प्रशिक्षण अधिकारी के 366 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। इसके लिए 8 मई से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। ये भर्तियां व्यापमं के माध्यम से भर्ती होगी।

आपको नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा

बता दें कि इसके अलावा भी कैबिनेट से स्वीकृत हो चुके ऐसे पदों की जानकारी हम आपको देने वाले हैं, जिसका आने वाले समय में आपको नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा। लेकिन इन सभी भर्तियों को आरक्षण के फैसले का इंतजार था और अब सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण पर हाईकोर्ट की ओर से लगी रोक को हटा दिया है और कहा है कि जल्द से जल्द भर्ती और प्रमोशन का नोटिफिकेशन जारी किया जाए।

6 महीने में पूरी होगी भर्ती प्रकिया

बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। इसलिए भर्ती की प्रक्रिया ६ महीने में ही पूरी कर ली जाएगी। व्यापमं और सीजीपीएससी के पद पहले से सृजित है, अन्य विभागों ने भी अपने प्रस्ताव बना रखे है। आरक्षण विवाद में देरी की स्थिति में बिना आरक्षण रोस्टर के ही पदों का विज्ञापन देखने को मिल सकता है। वहीं आरक्षण की स्थिति साफ होते ही पदों का वर्गवार विभाजन किया जाएगा।

Back to top button