मध्य प्रदेश

दमोह में रिक्शा में होर्डिंग लगाकर दुल्हन की कर रहा तलाश कर रहा युवक

दमोह
 शादी के लिए परेशान एक शख्स ने अनूठा तरीका खोज लिया। एमपी के दमोह में एक युवक अपनी शादी करने के लिए अनोखे अंदाज में लड़की तलाश कर रहा है। उसने ई-रिक्शा में एक बड़ा होर्डिग लगाया है, जिसमें उसने अपना वैवाहिक परिचय दिया है। इसके साथ ही उसने ई रिक्शा में अपनी फोटो भी लगा रखी है।

देखने वालों की लग जाती है लाइन

शहर में जहां भी यह युवक अपना रिक्शा लेकर जाता है, लोग उसके होर्डिंग में लगे वैवाहिक परिचय को पढ़ने लगते हैं। फिलहाल यह युवक शहर में चर्चा का विषय बन गया है। दीपेंद्र राठौर ने बताया कि उसकी उम्र 30 साल हो गई है। कोई रिश्ता नहीं आ रहा है, इसलिए वह चाहता है कि उसकी शादी हो जाए।

उसने अपने फ्लैक्स में एक विशेष बात लिखी है, जिसमें उसने बताया है कि जाति और धर्म का कोई बंधन नहीं है। किसी भी जाति-धर्म की युवती उसके पास विवाह का प्रस्ताव लेकर आ सकती है या उसके परिवार के लोग आ सकते हैं। उसने बताया कि फ्लैक्स लगाकर युवती खोजने की इस पहल में उसके माता-पिता की भी सहमति है।

युवक ने बताया कि मेरे माता-पिता पूजा पाठ में व्यस्त रहते हैं, इसलिए उनके पास युवती खोजने का समय नहीं है और इसलिए मुझे ऐसा करना पड़ रहा है। उसने बताया कि फिलहाल वह स्वयं का ई रिक्शा चलाता है और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसका कहना है कि जो भी युवती उसकी जीवन संगिनी बनेगी वह उसे हमेशा खुश रखेगा।

Back to top button