मध्य प्रदेश

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के पहले राजनीति गरमाई

कांग्रेस बोली - विदेशियों की एयरपोर्ट पर ही हो जांच, बूस्टर डोज के लिए खोले सेंटर

इंदौर। अगले माह जनवरी में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर जहां सरकार द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। वहीं, इसे लेकर राजनीति भी गरमाने लगी है। शुक्रवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल सीएमएचओ ऑफिस पहुंचा। जहां उन्होंने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वालों की जांच और शहर में बूस्टर डोज लगवाने के लिए सेंटर खोलने की मांग की। वहीं, एक कांग्रेस नेता ने प्रवासी सम्मेलन से पूर्व ‘पोल खोल अभियान’ चलाने की घोषणा की है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सीएमएचओ डॉ. बी.एस सैत्या को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि कोविड महामारी ने चीन सहित कई देशों में भयानक रूप ले लिया है, जिसका नया स्वरूप बीएफ.7 वैरिएंट के रूप में फैल रहा है। भारत में इस वैरिएंट के मरीज गुजरात और उड़ीसा में पाए गए है। आने वाले महीने में प्रदेश सरकार प्रवासी भारतीय सम्मेलन कराने जा रही है। इस सम्मेलन में अमेरिका, कनाडा, दुबई सहित कई देशों के एनआरआई शामिल होंगे और पहले भी देखा गया है कि कोविड-19 भी भारत में एवं प्रदेश सहित शहर में विदेशों से आए नागरिकों के कारण फैला, जबकि अब कोविड भयानक रूप ले रहा है। ऐसे में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में विभिन्न देशों से 4 से 5 हजार अतिथियों का आने की संभावना है।
उनकी जांच एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए और पहले की तरह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाया जाए। इस सम्मेलन में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का भी आना सुनिश्चित है। इसके लिए भी व्यवस्था कराई बहुत जरूरी है। साथ ही कांग्रेस नेताओं ने शहर में बूस्टर डोज लगाए जाने की सेंटर खोलने और ऑक्सीजन प्लांट जहां शुरू नहीं हुए वहां जल्द शुरू करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के साथ शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल और अनूप शुक्ला सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
‘पोल खोल अभियान’: प्रवासी भारतीयों व उद्योगपतियों को बताएंगे हालात
वहीं, इंदौर में कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ‘पोल खोल अभियान’ शुरु करने जा रहे है। 9 जनवरी से 11 जनवरी तक ये अभियान चलेगा। राकेश सिंह का कहना है कि इस अभियान के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों को यहां के हालात बताए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि राजनैतिक फायदे के लिए देश के उद्योगपतियों और प्रवासी भारतीयों को झूठ बोलकर ठगने का काम सरकार कर रही है। एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि देश में मध्यप्रदेश बच्चियों, बुजुर्गों एवं दलितों के खिलाफ अपराध में नंबर वन है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे ज्यादा महिलाओं के लिए असुरक्षित राज्य मप्र है।

दरअसल, इंदौर में अगले महीने यानी जनवरी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट का आयोजन होने जा रहा है। इसकी तैयारी भी शहर में हो रही है। जगह-जगह साफ-सफाई से लेकर लाइटिंग, रंग-रोगन आदि का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ रंग रोगन करने एवं लाइटिंग करके गरीबों के घरों के सामने दीवाल बनाकर देश के उद्योगपतियों और प्रवासी भारतीयों को धोखा देना चाहती हैं। झूठी वाह वाही लूट कर अपना ऐसा चेहरा दिखाना चाहती हैं, जिसके काले दाग छिपाने के लिए मेकअप का सहारा लिया गया हैं, जबकि असलियत ठीक इसके विपरीत है।
वास्तविकता उजागर करने चलाया जाएगा अभियान
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार द्वारा म.प्र की वर्तमान वास्तविकता को छिपाए जाने के खिलाफ पोल खोल अभियान सोशल मीडिया के माध्यम से चलाया जाएगा। इस अभियान में देश के उद्योगतपतियों और प्रवासी भारतीयों को स्पष्ट बताया जाएगा कि वर्तमान में मप्र अपराधियों का गढ़ बन गया है। देश के उद्योगपतियों और प्रवासी भारतीयों को सबसे पहले एनसीआरबी की रिपोर्ट देखकर सरकार को सलाह देना चाहिए की पहले मप्र की कानून व्यवस्था सुधारने का प्रयास करें उसके बाद इन्वेस्टर समिट का आयोजन करना चाहिए।
प्रमुख देशों के 4000 से अधिक प्रतिनिधि, राजदूत और उद्योगपति पहुंचेंगे
औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री ने दिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्थाओं के निर्देश
इधर, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने इंदौर में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों की शुक्रवार को समीक्षा की। इसमें उन्होंने सभी व्यवस्थाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की और समय सीमा में पूरी करने के निर्देश संबंधितों को दिए हैं। मंत्री दत्तीगांव ने कहा कि सभी राष्ट्र प्रमुखों और औद्योगिक संगठनों के प्रमुखों का भारतीय संस्कृति के अनुसार उपयुक्त सत्कार किया जाए। सभी को एयरपोर्ट पर रिसीव करने से लेकर ठहरने के स्थान तक तथा आयोजन स्थल तक लाने ले जाने की उपयुक्त व्यवस्था हो। बैठक में बताया गया कि विश्व के प्रमुख देशों के प्रतिनिधि, राजदूत और उनके प्रतिनिधिमंडल तथा औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 4000 से अधिक लोग शामिल होंगे। सभी के आवास, भोजन और आयोजन स्थल तक पहुंचने आदि की सभी व्यवस्थाएं पुख्ता कर ली गई हैं।
एमपी में निवेश के क्षेत्र में क्षमताओं का प्रभावी प्रदर्शन हो
श्री दत्तीगांव ने कहा कि इस दो दिवसीय आयोजन में मध्य प्रदेश में निवेश के क्षेत्र में क्षमताओं का प्रभावी प्रदर्शन हो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुरूप एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) की उपयुक्त ब्रांडिंग और जानकारी देने की व्यवस्था भी रखें। बैठक में एमपीआइडीसी के एमडी मनीष सिंह ने बताया कि सभी आगंतुकों से चर्चा कर ली गई है। साथ ही सभी को निमंत्रण भी भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा और निर्देश अनुसार सभी कार्य समय सीमा में पूरा कर लिए जाएंगे। मंत्री दत्तीगांव को पूरे इवेंट की व्यवस्थाओं और दो दिवसीय सेशन की मिनट टू मिनट जानकारी प्रेजेंटेशन से दी गई।

Back to top button