मध्य प्रदेश

22 जनवरी को सार्वजनिक जगह पर शराब पीने पर होगी कार्रवाई, बंद रहेंगी दुकानें, कलेक्टर ने जारी किये निर्देश

भोपाल
 अयोध्या में श्रीराम भगवान के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के चलते 22 जनवरी को भोपाल जिले भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके चलते कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने उक्त दिन को शुष्क दिवस घोषित किया है।

जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने घोषित शुष्क दिवस में जिले की सभी 87 शराब दुकान, भांग दुकान एवं सभी प्रकार के मादक द्रव्यों के विक्रय केंद्र बंद रहेंगे।

साथ ही विदेशी शराब के भंडारागार भी बंद रहेंगे। शुष्क अवधि के दौरान अन्य किसी सार्वजनिक एवं निजी स्थान से कोई भी स्पिरिटयुक्त, मादक पदार्थ विक्रय नहीं किया जा सकेगा।

Back to top button