मध्य प्रदेश

सड़क हादसा : रीवा की जिला पंचायत सदस्य जीना वर्मा की सड़क हादसे में मौत, पति की हालत गंभीर

छिंदवाड़ा में डंपर ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचला, तीनों की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर थाना अंतर्गत बरदहा घाटी में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक पर अपने पति के साथ जा रहीं जिला पंचायत सदस्य जीनावर्मा की मौत हो गई, वहीं उनके पति को गंभीर चोटें आई हैं। इस हादसे में जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 3 की सदस्य इंजीनियर जीना वर्मा निवासी इटौरी जनपद जवा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बाइक चला रहे उनके पति शिव सूरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डायल 100 की मदद से सिरमौर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। ये हादसा दोपहर एक बजे के आसपास सिरमौर-डभौरा मार्ग पर हुआ है।

छिंदवाड़ा में भी दर्दनाक हादसाः डंपर ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचला, तीनों की मौत

वहीं, छिंदवाड़ा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। अंधी गति से भाग रहे डंपर ने बाइक सवारों को कुचल दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाद में डंपर डिवाइडर से जा टकराया। नागपुर रोड पर हुई इस दुर्घटना में तीनों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं, हादसे में घायल तीन अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है। इनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार  वाहन चालक के खिलाफ विधिक कारवाई की जाएगी। घायलों के नाम रितेश पिता गेंदूलाल , तोहिद पिता शौकत कुरेशी निवासी दिवांचीपुरा और सागर पिता आनंदराव निवासी बरारीपुरा घायल हो गए। जबकि मृतकों के नाम फिलहाल ज्ञात नहीं हो सके।

Back to top button