मध्य प्रदेश

उज्जैन में पाकिस्तान के समर्थन में लगे नारे, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार …

उज्जैन (कैलाश गौर) । मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर की गीता कॉलोनी में मुहर्रम के मौके पर कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के लिए गिरफ्तार किये गये 10 लोगों में से चार के खिलाफ रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है। जबकि कुछ दक्षिणपंथी संगठनों और धर्मगुरुओं द्वारा मुहर्रम के मौके पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने के एक दिन बाद उज्जैन पुलिस ने चार लोगों पर रासुका लगाई है। यही नहीं, पुलिस को अभी 6 लोगों की तलाश है।

उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने इस बात की पुष्टि की है कि जिन्होंने कथित रूप से पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाये, उनमें से चार के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है। हालांकि उन्होंने इन चार आरोपियों के नाम बताने से इनकार कर दिया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि उज्जैन के जिलाधिकारी ने पुलिस की सिफारिश पर चार आरोपियों पर रासुका लगाई है।

उज्जैन के एसपी पंडित सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि मुहर्रम पर पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, ‘तालिबानी मानसिकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जो आवश्यक कदम हैं वो सब उठाए जाएंगे। जो तालिबानी मानसिकता का समर्थन करेगा या राष्ट्र विरोधी गतिविधि करने का प्रयास करेगा, उसको कुचल दिया जाएगा।’

ज्ञात हो कि गुरुवार रात को उज्जैन की गीता कॉलोनी में मुहर्रम के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने कथित तौर पर पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। इस मामले में शहर के जीवाजी गंज थाने में 10 आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 124 (ए) (देशद्रोह) एवं 153 (दंगे के लिए उकसाने के लिए) के तहत मामला दर्ज किया गया था। शुक्ला न कहा, ‘हमने नारे लगाने वाले 16 लोगों की पहचान की है और अन्य लोगों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।’

इधर लगातार पाकिस्तान प्रेमियों के खिलाफ बयानबाजी करने वाले संत अतुलेशनंद सरस्वती ने आरोप लगाया है की बीते चार महीनों से मेरी हत्या करने की साजिश रची जा रही है और लगातार फोन पर धमकियां मिल रही हैं। मालवा को आतंक का गढ़ बनाने की कोशिश की जा रही है। इधर, गुरुवार रात को गीता कालोनी में जिस जगह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए, उसी जगह पर एक युवक हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचा और भारत माता की जय के नारे लगाने लगा, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल, उज्जैन में जीवाजीगंज थाने के गीता कॉलोनी में मुहर्रम की रात पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के बाद शहर में दिन भर विरोध का दौर चलता रहा है। इस घटना के विरोध में इंदौर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में भी विरोध प्रदर्शन की सूचनाएं हैं।

Back to top button