मध्य प्रदेश

खरगोन में रेणुका माता मेले में फूड पॉयजनिंग: कुल्फी खाने से 40 से अधिक बीमार

पेट दर्द, उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर अस्पताल में किया भर्ती

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के राजपुरा गांव स्थित रेणुका माता मंदिर मेले में कुल्फी खाने के बाद करीब 40 लोग बीमार हो गए। इनमें 16 बच्चे बताए जाते हैं। सभी को पेट में दर्द और उल्टी-दस्त होने लगे। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इनमें दो बच्चों की हालत गंभीर बनी है, बाकी सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के मेनगांव थानांतर्गत नागझिरी, राजपुरा, छटलगांव, बडगांव, घट्टी और बलगांव सहित करीब आधा दर्जन गांवों के करीब 40 लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि ये सभी रेणुका माता के मेले में गए थे। रेणुका माता का यह एक दिवसीय मेला हर साल लगता है। इसमें आसपास के कई गांवों के लोग पहुंचते हैं। यह लोग भी मेले में गए थे, जहां एक दुकान पर मटका कुल्फी खाई। कुल्फी खाने के बाद सभी को पेट दर्द के साथ ही उल्टी-दस्त शुरू हो गए और एक के बाद एक 40 से अधिक लोग देर रात एक बजे तक जिला अस्पताल पहुंचे। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। फूड पॉयजनिंग के शिकार लोगों में 16 बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल दो बच्चों को छोड़कर सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलने पर मेनगांव टीआई दिनेश कुशवाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बाबूसिंह परिहार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे पीड़ितों से मिले। जिला पंचायत उपाध्यक्ष बाबूसिंह परिहार ने बताया कि राजपुरा में हर साल रेणुका माता का एक दिवसीय मेला लगता है, जिसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस बार यह मेला बुधवार को लगा था। इसमें पहुंचे इन लोगों ने एक दुकान से मटका कुल्फी खाई थी। कुल्फी खाने के बाद इनकी तबीयत बिगड़ गई। हम लोग नागझिरी आए थे, जहां हमने ग्रामीणों को उल्टी-दस्त से परेशान देखा, तो हमने तुरंत एंबुलेंस को कॉल कर सभी को अस्पताल ले आए। इसके बाद अन्य गांवों से भी बच्चे एवं युवा अस्पताल पहुंच। देखते ही देखते मटका कुल्फी खाने के बाद बीमार हुए 40 से अधिक लोग अस्पताल पहुंच गए। सभी का इलाज किया जा रहा है।

Back to top button