मध्य प्रदेश

मोहर्रम के जुलूस पर रोक, गणेश प्रतिमाएं भी 6 फीट से बड़ी नहीं बनेंगी…

भोपाल। राजधानी में कोरो ना गाइडलाइन का पालन करते हुए जिला प्रशासन ने मोहर्रम के जुलूस पर पूरी तरह रोक लगा दी है। गणेश उत्सव मनाने के लिए शर्तों के साथ छूट दी जाएगी लेकिन प्रशासन ने सभी समितियों को कहां है कि 6 फीट से ज्यादा बड़ी मूर्तियां प्रतिबंधित रहेंगी।

भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिए। इससे पहले सभी समाजों के प्रमुखों को विश्वास में लिया गया है। उन्हें बताया गया है कि भीड़ भाड़ होने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। दूसरी लहर से बड़ी मुश्किल से निपटा जा सका है और अभी सावधानी बरतने की जरूरत है। ध्यान रहे कि राजधानी में शिया समुदाय बड़े पैमाने पर सामूहिक रूप से मोहर्रम का जुलूस निकालता है। इस बार उस पर रोक लगा दी गई है।

वही कलेक्टर भोपाल ने गणेश उत्सव को लेकर भी एक गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि राजधानी में पीओपी की प्रतिमाएं पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी साथ ही मिट्टी से बनने वाली कोई भी प्रतिमा 6 फीट से बड़ी नहीं होगी। झांकी के आसपास भीड़ नहीं लगाई जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।

Back to top button