मध्य प्रदेश

मणिपुर हिंसा में फंसे 50 छात्र चिन्हित, 24 आज प्रदेश वापस लौटेंगे

सीएम शिवराज ने छात्रों से की फोन पर चर्चा, मदद का दिया आश्वासन

भोपाल। ‘हिंसाग्रस्त प्रदेश मणिपुर में फंसे मप्र के छात्रों के परिवार की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए मप्र सरकार ने उनकी सुरक्षित मप्र वापसी का रास्ता तैयार कर दिया है। अब तक ऐसे 50 छात्रों की जानकारी राज्य सरकार के पास पहुंची है, जो मणिपुर में हैं। इनसे संपर्क करके मप्र लाने की कोशिश की जा रही है। एयरलाइन के द्वारा पहली खेप के रूप में ऐसे 24 छात्र मप्र वापस लौटेंगे।’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेामवार को मणिपुर हिंसा में फंसे मध्यप्रदेश के छात्रों में से कुछ छात्रों से सोमवार को फोन पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों से फोन पर उनका हाल जाना और उनकी सुरक्षित वापसी के लिए मप्र सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से भी अवगत कराया। सीएम द्वारा दी गई जानकारी अनुसार प्रदेश के बच्चे सुरक्षित हैं, उन्हें प्रदेश वापस लाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। अब तक 50 छात्रों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 24 छात्र मंगलवार को फ्लाइट द्वारा दिल्ली के रास्ते से वापस लाए जाएंगे। इसके बाद बाकी छात्रों को लाने की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मणिपुर हिंसा में फंसे मप्र के छात्रों से फोन पर संपर्क करके उनका हाल चाल जाना। इसके साथ ही सीएम ने उन्हें सुरक्षित मप्र वापस लाने के लिए मदद का भरोसा भी दिया। सीएम द्वारा दी गई जानकारी अनुसार दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यालय आपसी संपर्क में हैं। मध्यप्रदेश के छात्र जो कि मणिपुर में अध्ययनरत हैं एवं प्रदेश के निवासी हैं और मणिपुर से वापस आना चाहते हैं, उन्हें वापस लाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों ने प्रदेश के छात्रों एवं लोगों से संपर्क कर उन्हें वापस लाने संबंधी जानकारी दी एवं आवश्यक प्रक्रियायें पूरी की गई। प्रशासनिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा फिलहाल कुल 50 छात्र एवं लोगों की वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले खंडवा जिले के पंधाना से विधायक राम दांगोरे ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खंडवा, सिवनी सहित अन्य जिलों के फंसे हुए छात्रों को मणिपुर से वापस निकालकर मप्र वापसी के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया था।

इंफाल-गोवाहाटी से दिल्ली के रास्ते पहुंचेंगे छात्र

इस प्रक्रिया के अंतर्गत सबसे पहले छात्रों एवं लोगों को एलायंस एयरलाइन के माध्यम से कल दोपहर बाद इंफाल से गुवाहाटी लाया जाएगा। गुवाहाटी से दूसरी एयरलाइन के माध्यम से वापस आने वाले समस्त छात्रों एवं प्रदेश के निवासियों को दिल्ली पहुंचाया जाएगा। दिल्ली में मप्र भवन के रेजिडेंट कमिश्नर को मुख्यमत्री द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि वे समस्त छात्रों एवं लोगों के रूकने एवं खाने की समुचित व्यवस्था मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली में करें। दिल्ली से सभी छात्रों एवं लोगों को उनके शहर के निकटतम एयरपोर्ट इंदौर एवं भोपाल के लिए नियमित उड़ानों से वापस लाया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में अभी तक 24 छात्रों की जानकारी मध्यप्रदेश शासन के पास है। शासन ने कुल 50 लोगों के वापस लाने की फिलहाल व्यवस्था की है।

मंगलवार 12 बजे तक कर सकते हैं संपर्क

इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि कल दोपहर 12 बजे तक भी 24 छात्रों के अतिरिक्त कोई और मणिपुर में फंसा हुआ मप्र का निवासी भी अगर वापसी के लिए प्रदेश सरकार से संपर्क करता है तो उन्हें भी प्रदेश सरकार द्वारा वापस लाया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंगलवार को मणिपुर के एनआईटी, ट्रिपल आईटी, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और ऐग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी में मप्र के अध्ययनरत 24 छात्र छात्राओं को अलाइयन्स एअर के विमान से इम्फ़ाल से गुवाहाटी और फिर वहां से फ़्लाइट से दिल्ली ले जाने की कार्यवाही की जा रही है। दिल्ली से उक्त सभी 24 छात्र छात्राओं को मप्र शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई फ्लाइट टिकट से इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर भेजा जावेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार मणिपुर में फँसे हुए मध्यप्रदेश के 24 छात्र-छात्राओं को मंगलवार को वायुयान से लाने के प्रबंध किये गये हैं।

अलाइंस एयर के विमान से लाया जा रहा स्टूडेट्स को : एसीएस राजौरा

मध्यप्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने इस संबंध में बताया कि मणिपुर के एनआईटी, ट्रिपल आईटी, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों को लाने के प्रबंध कर लिये गये हैं। विद्यार्थियों को अलाइंस एयर के विमान से इम्फाल से गुवाहाटी और फिर वहां से फ्लाइट से दिल्ली ले जाने की कार्यवाही की जा रही है। दल्ली से सभी 24 छात्र-छात्रा प्रदत्त फ्लाइट टिकिट से इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर आयेंगे।

Back to top button