मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के तेंदूखेड़ा विधायक ने पुलिस पर लगाए सनसनीखेज आरोप: बोले- पुलिस के संरक्षण और मिलीभगत से जिले में हो रहे अवैध काम

विधायक संजय शर्मा ने कहा- मेरे पास सूची और सबूत उपलब्ध, पुलिस बोली- सबूत दें, कार्रवाई की जाएगी

नरसिंहपुर। जिले के तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा ने जिले की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस के संरक्षण और मिलीभगत से जिले में सभी अवैध और गलत काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा की पुलिस वाले मिलकर ही जिले में स्मैक बिकवा रहे हैं। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सट्टे के व्यापार में पार्टनर बन गए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास सूची और सबूत उपलब्ध हैं।

विधायक ने कहा कि जिले में पुलिस पैसा लेकर अवैध शराब बिकवा रही है। जिले में एक हजार अवैध शराब भट्टियां चल रही हैं। पुलिस द्वारा प्रति भट्टी रोज एक हजार रुपए की वसूली की जा रही है। जिले के करेली, गाडरवाड़ा में लाखों लीटर अवैध शराब बन रही है। जिले में हर अवैध काम हो रहा है और इन सब कामों की जानकारी पुलिस को है। पुलिस के संरक्षण और मिलीभगत से सारे अवैध काम हो रहे हैं। दूसरी ओर विधायक संजय शर्मा के इन आरोपों को पुलिस अधिकारी निराधार बता रहे हैं। उनका कहना है कि अवैध काम करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अगर कोई अवैध कार्य कर रहा है तो विधायक पुलिस को बताएं, पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। बहरहाल, एक विधायक द्वारा खुलेआम इस तरह आरोप लगाने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है।

Back to top button