मध्य प्रदेश

आज इंदौर से सीएम शिवराज लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे दूसरी किस्त

बहनें 101 फीट लंबी राखी करेंगी भेंट, रोड शो भी करेंगे मुख्यमंत्री

भोपाल/इंदौर। लाड़ली बहनों… आज 10 तारीख है। मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान कुछ ही देर में लाड़ली बहनों के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर करने वाले हैं। प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं के खातों में योजना की दूसरी किस्त डाली जाएगी। इंदौर में एक लाख लाड़ली बहने समेत पूरे प्रदेश की बहनें शपथ लेंगी। यह शपथ समाज में बदलाव का काम करने के लिए दिलाई जाएगी।

मुख्यमंत्री दोपहर 12:00 बजे इंदौर पहुंचेंगे, जहां वे इंदौर एयरपोर्ट से गांधीनगर तक रोड शो करेंगे। इंदौर एयरपोर्ट से गांधीनगर तक 10 से ज्यादा स्वागत मंच लगाए गए हैं, जिस पर लाड़ली बहनें सीएम का स्वागत करेंगी। हर मंच पर लाड़ली बहना सेना हाथों में डंडा लेकर मौजूद रहेंगी। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज गांधी नगर चौराहे पर आम सभा को संबोधित करेंगे। इसका पूरे प्रदेश में लाइव प्रसारण किया जाएगा। इंदौर के बाद मुख्यमंत्री धार जाएंगे।

इंदौर में बहनें सीएम को भेंट करेंगी 101 फीट लंबी राखी

इंदौर में बहनें सीएम को 101 फीट लंबी राखी भेंट करेंगी। जानकी बैंड की प्रस्तुति, भगोरिया लोक नृत्य, अन्य जनजातीय लोक नृत्य प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा महिला स्व-सहायता समूह, महिला उद्यमियों और स्टार्टअप से जुड़ी बहनों की भी प्रदर्शनी लगाई जाएंगी।

लाड़ली बहना सेना काे दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण

रमहिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और प्रेरित करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम इंदौर के सुपर कारिडोर ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। हर जिले में गठित लाड़ली बहना सेना को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा

Back to top button