मध्य प्रदेश

बातों ही बातों में कुलस्ते कर बैठे बजरंग दल की ‘सांप’ से तुलना

अब सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

भोपाल। कर्नाटक चुनाव में भगवान बजरंग हों या उनका दल दोनों ही देशभर में चर्चाओं में है, खासकर हिंदी बेल्ट के प्रदेशों में से जिनमें आगामी कुछ महीनों में चुनाव होने जा रहे हैं। यह मुद्दा जमकर घूम रहा है।
चुनावी रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना सांप से करके विवाद गर्मा दिया है, वहीं कर्नाटक के चुनाव एजेंडे में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का विषय जमकर विवादों में है। हालांकि बाद में कांग्रेस पार्टी प्रतिबंध के मामले में बैकफुट पर आ गई और बाद में ऐसी घोषणा चुनावी एजेंडे में न होने का बयान जारी किया गया। इसी बीच बातों बातों में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बजरंग दल की तुलना सांप से कर बैठे। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
जबलपुर प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बजरंग दल जैसी संस्थाएं जो देश हित, समाज हित के लिए काम कर रहे हैं, अगर उन्हें बैन लगाने जैसी बात होगी और उन्हें रोका जाएगा तो वह तो विरोध करेंगे ही। इस दौरान उन्होंने सांप से तुलना करते हुए कहा कि यदि सांप को मारा जाएगा, तो वह काटेगा ही। हालांकि बजरंग दल द्वारा कांग्रेस दफ्तर में की गई तोडफ़ोड़ पर वे बोले कि इस प्रकार किसी की निजी संपत्ति या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना कानून के खिलाफ है। ऐसे किसी भी कृत्य का पक्ष नहीं लिया जा सकता।

बजरंग दल से अभी तक नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

वैसे तो जबलपुर में कांग्रेस दफ्तर में तोडफ़ोड़ की घटना के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता खुलकर सामने आने से बच रहे हैं। पुलिस ने कई गिरफ्तारियां की हैं, इस कारण बजरंग दल की ओर से इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि सभी जानते हैं कि फग्गन सिंह कुलस्ते कई मर्तबा इस प्रकार के विवादित या चर्चाओं में रहने वाले बयान देते आए हैं और बाद में अपनी गलती सुधारकर सफाई भी दे देते हैं।

Back to top button