छत्तीसगढ़

दुर्ग में डायरिया का कहरः एक ही परिवार के 4 लोग पाए गए संक्रमित, अस्पाल में भर्ती, 3 दर्जन से अधिक लोगों का घर में चल रहा इलाज…

दुर्ग. हर साल ठंड के समय दुर्ग जिला डेंगू, डायरिया और पीलिया जैसी बीमारियों से प्रभावित होता रहा है. वहीं डायरिया के मामले में संवेदनशील रहे भिलाई के गौतम नगर में उल्टी-दस्त से 50 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. डायरिया के बड़ी संख्या में संक्रमित पाए जाने के बाद जिला स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग, भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौके पर तैनात कर दी गई है और प्रभावितों की जांच की जा रही है. वर्तमान में 7 लोगों का उपचार सुपेला सरकारी अस्पताल में चल रहा है, जिनकी स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.

मौसम के तापमान में गिरावट के साथ ही दुर्ग जिले में डायरिया फिर से पैर पसारने लगा है. भिलाई के खुर्सीपार इलाके में डायरिया ने पैर पसार लिया है. यहां एक ही परिवार के 4 लोग डायरिया से संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वहीं इसके अलावा मोहल्ले के 3 दर्जन से ज्यादा लोग घरों में ही रहकर इलाज करवा रहे हैं. गौतम नगर में 2 माह में अब तक 50 से ज्यादा लोग डायरिया से संक्रमित हो चुके हैं.

दरअसल जिला स्वास्थ्य महकमा ने डेंगू, मलेरिया, डायरिया तथा पीलिया के मामले में भिलाई का कैंप और खुर्सीपार को सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र के तौर पर घोषित कर रखा है. डायरिया के मरीज मिलने के बाद अब नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. मितानिन द्वारा घरों में सर्वे के दौरान लोगों को उल्टी-दस्त से पीड़ित की संख्या अधिक पाई गई. तब स्वास्थ्य महकमे को जानकारी दी जा रही है, आसपास के घरों में क्लोरिन टेबलेट बांटी जा रही है. उल्टी-दस्त की शिकायत पर फौरन भिलाई निगम के स्वास्थ्य अमले को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है. यह सभी जल जनित रोग हैं, इसलिए साफ पानी का इस्तेमाल लोगों को करना चाहिए.

Back to top button