छत्तीसगढ़

मोदी की गारंटी मतलब झूठ, उन्होंने झूठ कहा और राहुल गांधी ने सच, यहां धान का रेट बढ़ा है और बढ़ता जाएगा…रायगढ़ में राहुल गांधी का पीएम पर निशाना…

रायगढ़. राहुल गांधी ने आज खरसिया में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के बयान पर निशाना साधा. साथ ही धान के दाम को लेकर बड़ी बात कही. जब आपके लोग मध्यप्रदेश में आदिवासी युवा पर पेशाब करते हैं और उसका वीडियो वायरल करते हैं, तो जो व्यक्ति जिस पर पेशाब किया गया वो आदिवासी नहीं है गरीब है. आप ओबीसी, दलित आदिवासी की बात करते हो और कहते हो कि देश में कोई जाति नहीं. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बयान निशाना साधते हुए कहा कि यदि देश में कोई जाति नहीं है, सिर्फ गरीब हैं तो आप अपने आपको आप 24 घंटे ओबीसी क्यों कहते हो ?

नरेंद्र मोदी ने ओबीसी शब्द का प्रयोग किया, प्रधानमंत्री बने, सबको कहा मैं ओबीसी हूं, लेकिन जब ओबीसी की मदद करने का समय आया, जाति जनगणना करने का समय आया, तो पीएम कहते हैं हिन्दुस्तान में जात नहीं है. हिन्दुस्तान को एमपी नहीं चलाते, प्रधानमंत्री 90 अफसरों के साथ मिलकर चलाते हैं. सवाल ये उठता है कि मोदी और ये 90 लोग देश चलाते हैं. मैनें पीएम मोदी से पूछा 90 में से कितने ओबीसी अफसर कितने हैं. उस दिन से पीएम मोदी ओबीसी शब्द का प्रयोग करना बंद कर दिए हैं.

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री करोड़ो रुपये का सूट पहनते हैं, पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी ने एक कपड़ा दो बार पहन लिया हो तो मुझे दिखा दो. बजट का हर एक रुपया नरेंद्र मोदी और ये 90 लोग तय करते हैं. राहुल गांधी पूछ रहा है कि 90 लोगों में से ओबीसी, आदिवासी, दलित कितने ? हिन्दुस्तान के बजट में 100 रुपये खर्च किए जाते हैं तो 100 में से 5 रुपये का निर्णय ओबीसी तय करते हैं. यानी सिर्फ 5 प्रतिशत. जब ओबीसी की आबादी की 50 प्रतिशत से कम नहीं है तो उनकी हिस्सेदारी इतनी कम क्यों. आदिवासियों की आबादी 12 प्रतिशत लेकिन 90 में से केवल 3 आदिवासी. जो कि बजट के 100 रुपये में केवल 10 पैसे का निर्णय लेते हैं. जैसे मैनें ये बात उठाई तो ये लोग कहते हैं कि देश में कोई जात नहीं.

राहुल गांधी ने आदिवासी का मतलब बताते हुए कहा कि ये वो लोग हैं जो हिन्दुस्तान के पहले मालिक थे. यहां के जल जंगल जमीन पर आदिवासियों का हक बनता है. उन्होंने वनवासी का मतलब भी बताया. जो जंगल में रहते हैं. बीजेपी सोचती है कि वनवासियों की जगह जंगल में है. राहुल ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी स्कूल का जाल बिछा दिया है. जहां हमने आदिवासी और दलितों के लिए अंग्रेजी, हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई की व्यवस्था की है. लेकिन भाजपा कहती है कि जंगल में रहते हो, अंग्रेजी की क्या जरुरत ? हम चाहते हैं कि आपके बच्चे कोई भी सपना देखें उसको हम पूर कर सकें.

राहुल ने कहा कि आपको वो समय याद होगा जब यहां आदिवासियों पर गोली चलती थी. तेंदूपत्ता 2 हजार का मिलता था, आज 4 हजार का है, उसमें भी 4 हजार बोनस हम देने जा रहे हैं. मोदी की गारंटी का मतलब पूरा झूठ है. जो आदमी देश को कह सकता है कि इस देश में जात ही नहीं है, मैं गारंटी दे रहा हूं कि जो भी उनके मुंह से निकल रहा है सब झूठ है. झूठ नरेंद्र मोदी ने बोला, सच कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने कहा. आज छत्तीसगढ़ में 2640 रुपये की दर से खरीदा जा रहा है और ये बढ़ता जाएगा. ये 3000 से ज्यादा जाएगा और जाता जाएगा. 23000 करोड़ हमने किसानों को किसान न्याय योजना के माध्यम से दिया है. जब हम किसान के जेब में 2500 रुपये डालते हैं तो किसान उस पैसे को गांव में खर्च करता है. अमेरिका में खर्च नहीं करता, किसान गांवों में उसका प्रयोग करता है. हम आज 7000 रुपये मजदूरों को दे रहे हैं, जो चुनाव के बाद 10 हजार हो जाएगा.

जब नरेंद्र मोदी या रमन सिंह की सरकार आती है तो वो किसान, मजदूरों को पैसा नहीं देते. वो बड़े-बड़े लोग को पैसा देते हैं. हम गरीबों को पैसा देते हैं. जो पैसा छोटे व्यापारियों को मिलता है. गुजरात में उद्योगपतियों को जमीन चाहिए तो दे दी जाती है, ग्राम सभा से पूछने की जरुरत नहीं.

राहुल गांधी ने कहा कि यहां नंद कुमार पटेल के बेटे चुनाव लड़ रहे हैं. इनके पिता की हत्या की गई. इनके पिता शहीद हैं. ये पूरा छत्तीसगढ़ मानता है. अगर इनके पिता की मृत्यु नहीं होती, तो इनके पिता आज मुख्यमंत्री होते. मैनें बहुत नेता देखें हैं. नंद कुमार पटेल कांग्रेस पार्टी का एक सबसे अच्छा सिपाही था. जब भी मुझसे कोई मिलने आते हैं, तो मैं थोड़ा उनके बारे में पहले ही पता लगवा लेता हूं, और मुझे वो व्यक्ति अच्छे लगे तो मैं और चेक करा लेता हूं. जब नंद कुमार पटेल मुझसे मिले तो उनमें मुझे गहराई दिखी. तो मैनें अपने लोगों से और जानकारी निकालने को कहा. रिपोर्ट में लिखा था कि एक बार चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस चुनाव हारी थी. बड़े नेता हार गए. तब इंदिरा गांधी ने लिस्ट निकलवाई कि किस-किस पोलिंग बूथ में हारी या जीती, लेकिन एक पोलिंग बूथ में 100 परसेंट वोट मिला. तब इंदिरा गांधी ने पूछा कि ये कौन सा बूथ है यहां कौन है. जिसमें अपने गांव में कांग्रेस पार्टी को पूरे वोट दिला दिए. तो फिर दिल्ली से एक आदमी आता है, नंद कुमार पटेल के गांव में जाता है और कहता है कि सभी ने कांग्रेस को वोट कैसे दे दिया. तो गांव वालों ने कहा कि हम गांव में केवल कांग्रेस नेताओं को आने देते हैं. यहां एक युवा नेता है जिसके साथ पूरा गांव कांग्रेस को वोट देता है. नंद कुमार पांच बार विधायक चुनाव जीते, पीसीसी चीफ बने. अब मैं चाहता हूं कि अब उनके बेटे को भी भारी मत से चुनाव जिताएं.

Back to top button