लखनऊ/उत्तरप्रदेश

मास्टर प्लान के बीडा प्रशासन ने 21 दिन के लिए बढ़ा दी तारीख

झांसी

बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए कंपनियां अब 30 अप्रैल तक बिड डाल सकेंगी। नोएडा की तर्ज पर विकसित होने वाले बीडा के लिए 24 कंपनियों ने पहले ही रुचि दिखाई है।

नोएडा की तर्ज पर झांसी में 14,225 हेक्टेयर में बीडा विकसित किया जाना है। इसके लिए जमीन खरीद की प्रक्रिया जारी है। बीडा को अंतरराष्ट्रीय शहर की तरह विकसित करना है।

विदेशी अनुभव वाली कंपनी को मिलेगा मौका
बीडा मास्टर प्लान पर सबसे ज्यादा फोकस है। शासन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में ये तय किया जा चुका है कि मास्टर प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी उस कंपनी को दी जाएगी, जो पहले विदेश में किसी शहर को बसाने के लिए मास्टर प्लान बना चुकी हो। 23 फरवरी को हुई प्री बिड बैठक में 24 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। बीडा के अधिकारियों के समक्ष प्रतिनिधियों ने सुझाव भी दिए थे। सुझावों को शामिल करते हुए बीडा प्रशासन ने बिड निकाली थी।
इस दौरान एक कंपनी ने बिड डाली। अब कंपनियों को बिड डालने के लिए 21 दिन का और समय दे दिया गया है। बीडा के विशेष कार्याधिकारी लाल कृष्ण ने बताया कि 30 अप्रैल तक बिड डालने का मौका दिया गया है।

Back to top button