छत्तीसगढ़

कड़ाके की ठंड के बीच रतजगा कर EVM मशीन की रातभर रखवाली कर रहे कांग्रेस के प्रत्याशी…

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तीन विधानसभा सीटों – पत्थलगांव, जशपुर और कुनकुरी सीटों – पर चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. प्रशासन ने इन ईवीएम को जिला मुख्यालय के मॉडल स्कूल में सुरक्षित रखा हुआ है. जहां जिला पुलिस बल के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान ईवीएम की सुरक्षा में तैनात हैं. इसके बावजूद भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों को गड़बड़ी की आशंका सता रही है, जिसकी वजह से दोनों ही दलों के लोग 24 घंटे स्ट्रॉग रूम के बाहर निगरानी कर रहे हैं.

विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में चुनाव के बाद अब EVM 3 दिसंबर तक के लिए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है. बाकायदा सुरक्षा बल के जवान पहरेदारी कर रहे हैं, लेकिन कांटे की टक्कर के बीच प्रत्याशियों के मन में EVM की सुरक्षा को लेकर इस कदर खौफ पैदा हो गया है कि वे कड़ाके की ठंड में रतजगा कर स्ट्रांग रूम के बाहर पहरेदारी कर रहे हैं.

दोनों ही दल के लोग 12 -12 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं. आधी रात तक जशपुर से भाजपा की प्रत्याशी रायमुनी भगत खुद ही स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा देती हैं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश सचिव हिरुराम निकुंज भी स्ट्रांग रुम के सामने रात भर पहरा दे रहे हैं. इनके अलावा कांग्रेस पार्टी में सबसे उम्रदराज विधायक रामपुकार सिंह को भी पहली बार रखवाली देखा जा रहा है. दोनों ही दलों के लोग कड़ाके की ठंड में टेंट के नीचे आग तापते हुए दिन-रात ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं.

Back to top button