मध्य प्रदेश

मयूर होटल सेक्स रैकेट में नए खुलासे, कई राज्यों से जुड़े तार, होटल मालिक सौरभ खंडेलवाल से पुलिस कर रही पूछताछ, मैनेजर गिरफ्तार …

ग्वालियर। यहां के होटल मयूर सैक्स स्कैंडल में पकड़ी गई युवतियों ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। सेक्स का यह धंधा इंस्टाग्राम रील्स बनाने की आड़ में चलाया जा रहा था। गिरफ्तार कॉल गर्ल्स ने बताया कि सेक्स रैकेट के तार दिल्ली, कोलकाता, गुजरात और भोपाल से जुड़े हुए हैं। कॉल गर्ल्स को इंस्टाग्राम आईडी से बुक किया जाता था। ग्राहक के बुक होने के बाद कॉल गर्ल्स मयूर होटल में ग्राहक को अपनी सर्विस देती थीं. फिलहाल पुलिस कॉल गर्ल्स की इंस्टाग्राम आईडी की और जांच कर रही है. मामले में पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।

इधर, पुलिस जांच में होटल के रिकार्ड में दर्ज कॉल गल्र्स के पति और पते ठिकाने झूठे निकले हैं। पुलिस का कहना है युवतियों के परिवार को उनकी करतूतें बताने के लिए कॉल किए तो कुछ ने गलत नंबर बताकर फोन काट दिए, जबकि कुछ ने पति नहीं पुराना ब्यॉय फ्रेंड बताकर पल्ला झाड़ लिया।

ज्ञात हो कि पुलिस ने सोमवार को पड़ाव थाना इलाके की लक्ष्मी कॉलोनी में स्थित मयूर होटल में सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापा मारकर 6 युवतियों को पकड़ा था। वहीं, इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आपत्तिजनक हालत में मिले एक युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस ने मौके से गिरफ्तार हुई कॉल गर्ल्स की काउंसलिंग कराई है। इसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि मजबूरी में वे देह व्यापार कर रहीं हैं। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, इसलिए यह रास्ता चुना है। दूसरी तरफ इंस्टाग्राम पर बुकिंग होने के बाद यह युवतियां भोपाल, दिल्ली और गुजरात से ट्रेन में बैठकर ग्वालियर पहुंचती थीं और यहां मयूर होटल को अपना ठिकाना बनाती थीं।

युवतियों ने खुलासा किया कि उनका ग्रुप किसी भी जगह एक से दस दिन तक ही रहता था। वे 10 दिन से ज्यादा नहीं ठहरती हैं। नया ठिकाना किस जगह को बनाना है इंस्टाग्राम पर तय होता था। सारी बात इशारों में होती थी। होटल मयूर में तीसरी बार सेक्स कारोबार के लिए आई थीं। होटल मालिक सौरभ खंडेलवाल को भी धंधे में फायदा दिखा तो उसने भी होटल को सेक्स कारोबार का सेंटर बना लिया।

पुलिस ने बताया कि सूचना पर कुछ समय पहले भी होटल मयूर में सेक्स कारोबार की शिकायत पर पड़ाव थाने से फोर्स पहुंचा था। लेकिन, उस वक्त होटल में सिर्फ युवतियां मिलीं। कोई ग्राहक मौके से नहीं मिला था, इसलिए युवतियों ने पुलिस को हड़काते हुए उन्हें झूठे फंसाने के आरोप लगाए थे। सबूत नहीं होने से पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा था, इससे होटल मालिक और युवतियों की हिम्मत बढ़ गई थी।

पकड़ी गई सभी कॉलगर्ल्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए एजेंट और होटल वालों के कॉन्टैक्ट में थीं। जब भी एजेंट को कोई डील मिलती थी, तो वह युवतियों को सोशल मीडिया पर एक मैसेज छोड़ देता था। डील तय होते ही युवतियां आने-जाने का समय दे देती थीं। उनके आने-जाने का खर्च एजेंट उठाता था।

पुलिस का कहना है कि होटल के एंट्री रजिस्टर में गड़बड़ी मिली है। होटल में कौन कब आया, कितने लोग कमरे में ठहरे इसका सही लेखा जोखा नहीं मिला है। कई जगहों पर एक नाम और बाकी सदस्यों की संख्या ही दर्ज मिली है। युवतियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि होटल में ग्राहकों को एंट्री उन्हें दिए गए कोड के जरिये होती थी।

पुलिस ने जब इन युवतियों से बात की, तो पता लगा कि छह में से 4 युवतियां बाहर की हैं। इनमें से 2 दिल्ली और 1-1 गुजरात और भोपाल की हैं। इनको कॉल कर एजेंट ने यहां बुलाया था। एक दिन पहले ही युवतियां यहां आईं थीं। जिस रात इन्हें पकड़ा गया, उसी रात इन्हें वापस लौटना था।

पड़ाव थाने के टीआई विवेक अष्ठाना ने इस संबंध में बताया कि सेक्स कारोबार में पकडी गई 6 युवतियों, होटल मालिक, हाउसकीपिंग मैनेजर और आपत्तिजनक हालत में मिले ग्राहक को जेल भेज दिया है। युवतियां कहां की रहने वाली हैं। शहर में किन लोगों के संपर्क में थीं, उनके मोबाइल फोन की डिटेल से पता लगाया जा रहा है।

Back to top button