मध्य प्रदेश

नीमच एसपी अमित तोलानी शराब कारोबारी पर हमले के कारण नपे

भोपाल

नीमच एसपी अमित तोलानी को शराब कारोबारी पर हुए हमले के चलते हटाया गया है। बुधवार की देर रात राज्य शासन ने नीमच एसपी सहित एक दर्जन आईपीएस अफसरों को हटाया है। इसमें उज्जैन एसपी की कार्यप्रणाली से भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुश नहीं थे, इसलिए दोनों अफसरों को जिलों से हटाया गया, खासबात है यह है कि दोनों ही अफसर महज 11 महीने पहले ही इन जिलों में पदस्थ किए गए थ। सचिन शर्मा 2014 बैच के अफसर हैं, जबकि अमित तोलानी 2016 बैच के आईपीएस हैं।

नीमच में चार फरवरी को दिनदहाड़े एक घटना हुई। जिसमें कुख्यात शूटर बाबू फकीर ने यहां के शराब कारोबारी अशोक अरोरा पर फायरिंग कर दी। जबाव में अरोरा के सुरक्षाकर्मियों ने बाबू फकीर को मार गिराया। यह मामला राजस्थान तक के बदमाशों से जाकर जुड़ा। इस मामले में पुलिस ने मौके से एक मोबाइल जब्त किया था। इस मोबाइल के जरिए पुलिस हमले के मास्टरमाइंड बाबू सिंधी उर्फ जयकुमार सबनानी तक पहुंच चुकी है। आरोपी बाबू सिंधी ही पूरे हमले का मास्टरमाइंड था। पुलिस ने जब बाबू से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि जमीन विवाद और वर्चस्व की लड़ाई के चलते ही उसने अशोक अरोरा पर हमला करवाया था। इस मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय भी नजर रखे हुए था। इस घटना को सरकार ने पहले दिन से गंभीरता से लिया और इसी कारण एसपी को यहां से हटाया गया।

Back to top button