मुंगेली

अब तक 31 कोरोना मरीज की पुष्टि, अकेले मुंगेली से 26 मरीज वायरस से संक्रमित

मुंगेली (अजीत यादव) । छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 31 नये मरीज मिले हैं। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि 32 मरीजों में से अकेले मुंगेली से 26 नये मरीज सामने आये हैं। देर शाम 31 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, एक की रिपोर्ट दोपहर में पाजिटिव आई थी। मुंगेली कलेक्टर डॉ. सर्वेश भुरे ने 26 नये केस की पुष्टि की है। मुंगेली कलेक्टर ने बताया कि आगरा से 40 मजदूर आये थे, जिन्हें क्वारंटीन करके रखा गया था, उनमें से अभी 26 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, सभी क्वारंटीन में थे और वो किसी और के संपर्क में नहीं थे, सभी मरीजों को अब अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है”।

वहीं बिलासपुर से 2 और धमतरी से 2 नये मरीज मिले हैं, इससे पहले राजनांदगांव में भी एक नये मरीज सामने आये थे। सभी मरीज क्वारंटीन में रखे गये थे।

31 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।जिला मुंगेली से 26, धमतरी से 02, राजनांदगांव ,बलरामपुर व बिलासपुर से 1-1,मरीज मिले हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 216 है। वही बताया जा रहा है कि देर रात तक और भी जांच रिपोर्ट सामने आ सकते हैं।

जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या और भी अधिक हो सकती है। पहले ही मुंगेली में संपूर्ण लॉक डाउन जारी कर दिया गया है। अब इतनी बड़ी तादाद में एक साथ संक्रमित मरीजों के सामने आने से मुंगेली का रेड जोन में आना तय लग रहा है। जिसके बाद यहां नियम और भी सख्त हो जाएंगे।

Back to top button