छत्तीसगढ़मुंगेली

कलेक्टर पीएस एल्मा ने मुंगेली वासियों को दी डिजिटल एक्सरे मशीन की सौगात ….

मुंगेली (अजीत यादव) । आम लोगों को त्वरित रूप से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय मुंगेली को उन्नत और आधुनिक चिकित्सकीय सुविधा से लेस किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय में डिजिटल एक्सरे मशीन की स्थापना की गई है। कलेक्टर श्री एल्मा ने आज जिला चिकित्सालय में स्थापित डिजिटल एक्सरे मशीन का लोकार्पण किया।  

कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि यह खुशी की बात है कि मुंगेली जिले की विकास में एक और कड़ी जुड गयी है। जिले वासियों के लिए जिला चिकित्सालय में 5 लाख रूपये की लागत से डिजिटल एक्सरे मशीन की स्थापना की गई है। अब लोगों को डिजिटल एक्सरे के लिए रायपुर- बिलासपुर जैसे बडे़ शहर नही जाना पड़ेगा। अब जिले वासियों को उनके जिले में ही डिजिटल एक्सरे मशीन से त्वरित रूप से शरीर की अंदरूनी अंगों की तस्वीर मिल जाएगी।

इससे कई  बीमारियों के निदान, निगरानी और ईलाज में मदद मिल सकेंगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महादेव तेंदवे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर के. भूआर्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक उत्कर्ष तिवारी, अस्पताल प्रबंधक श्रीमती सुरभि केशरवानी, टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार सहित अन्य चिकित्सकगण भी उपस्थित थे।

Back to top button