मुंगेली

मतदान का बहिष्कार : फिर सहयोग करने जब सिंघम बनीं एसडीएम रुचि शर्मा…

मुंगेली/लोरमी। ग्रामीणों द्वारा मतदान बहिष्कार के बाद पहुँची। एसडीएम रुचि शर्मा ने ग्रामीणों से की अपील उसके बाद जिन ग्रामीण मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करना था निर्भीक रूप से पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान किया।

मताधिकार प्रभावित करने के दौरान एसडीएम का तेवर लेडी सिंघम के रूप  में देखने को मिला। ग्राम पंचायत चखला में पुलिस छावनी में तब्दील रहा। एसडीएम रुचि शर्मा ने पुलिस पेट्रोलिंग वाहन से माइक से मतदान करने करने की अपील की।

मतदान के निर्धारित समय तक दोनों ही पोलिंग बूथ में लगातार मॉनिटरिंग कर निष्पक्ष चुनाव के लिए एसडीएम रुचि शर्मा, निरीक्षक आशीष अरोरा सहित पुलिस प्रशासन, निर्वाचन अधिकारी जुटे रहे।

©मुंगेली से अजीत यादव की रपट
Back to top button