मुंगेली

बाघा मुड़ा का सचिव कोरोना संक्रमित होने के बाद मुंगेली में हड़कंप, जहां-जहां उनका हुआ था आना-जाना, उन स्थानों को किया जा रहा सैनिटाइज

मुंगेली (अजीत यादव)। मुंगेली के बाघा मुड़ा ग्राम पंचायत सचिव के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद से मुंगेली में हड़कंप मचा हुआ है। असल में ग्राम पंचायत सचिव बाघामुड़ा की ड्यूटी कोरेंटिन सेंटर में लगी हुई थी। इसी दौरान मजदूरों के संपर्क में आने पर वे संक्रमित हो गए। सोमवार को उनकी रिपोर्ट आई, जिसके बाद मुंगेली में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि इसी दौरान वे न सिर्फ पूरे ग्राम में सक्रिय रहे बल्कि नगर पालिका और जिला पंचायत की बैठकों में भी शामिल हुए।

इसके अलावा मुंगेली के भैया सुपर बाजार और नरेंद्र मेडिकल स्टोर में भी उनका जाना हुआ। कोरोना संक्रमण फैलने के डर से मंगलवार को नगर पंचायत पालिका की टीम द्वारा भैया सुपर बाजार और नरेंद्र मेडिकल को सेनेटाइज करते हुए सील कर दिया गया।

मुंगेली में अब तक 43 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं लेकिन फिर भी मुंगेली के ग्रामीण इलाकों में कोरोना को लेकर जरा भी संजीदगी नजर नहीं आ रही। लोग अब भी इस बीमारी को बेहद हल्के में ले रहे हैं, तो वही इस समय राजीव गांधी न्याय योजना के तहत हितग्राहियों के बैंक खातो में राशि डाली गई है जिसे लेने बैंकों में भीड़ उमड़ रही है और यहां फिजिकल डिस्टेंसिंग का जरा भी पालन नहीं किया जा रहा और ना हीं बैंक अधिकारी से पालन कराने में किसी तरह की रुचि दिखा रहे हैं। जिससे मुंगेली की स्थिति और भी भयावह हो सकती है।

कुछ ही दिनों में आंकड़ा 43 तक जा पहुंचा है। श्रमिकों के मुंगेली पहुंचने के बाद से यहां स्थिति चिंताजनक है। संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए गुरुवार तक मुंगेली में पूर्ण लॉक डाउन का ऐलान किया गया है। बाजार और सभी दुकानें बंद है लेकिन फिर भी नए मामले सामने आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को मुंगेली के ही कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय समेत तमाम सार्वजनिक भावनाओं को भी सैनिटाइज किया गया।

Back to top button