बिलासपुर

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, जिले में इस वर्ष बनाए गए 59 परीक्षा केंद्र

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाएं 2 मार्च से प्रारंभ हो गई है। पहले दिन 2 मार्च को कक्षा 12 वीं के हिंदी विषय का प्रश्न पत्र रहा। 3 मार्च को कक्षा 10 वीं के हिंदी विषय का प्रश्नपत्र होगा। जिले में इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष जिले में कक्षा 12वीं में 8020 एवं कक्षा 10 वीं में 12346 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

परीक्षा के सुचारू एवं शांतिपूर्वक संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जिला प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है। परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा जिला स्तर से छह उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। इसके साथ सभी विकासखंड में एसडीएम के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल गठित करने का निर्देश कलेक्टर द्वारा दिया गया है।

इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल ने उत्तर पुस्तिका में पेज की संख्या 40 से घटाकर 32 कर दी है। केवल कक्षा 12 वीं के गणित एवं भौतिक विषय के प्रश्न पत्र में ही 40 पृष्ठ के उत्तर पुस्तिका का इस्तेमाल किया जाएगा। शेष विषयों के लिए 32 पेज की उत्तर पुस्तिकाएं रहेगी परीक्षा का समय प्रातः 9 बजे से रहेगा 9:05 पर प्रश्नपत्र का वितरण होगा। इसके पश्चात 20 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र के अध्ययन हेतु दिया गया है ठीक 9:30 बजे विद्यार्थी उत्तर लेखन का कार्य प्रारंभ करेंगे। परीक्षा दोपहर 12:30 तक होगी।

Back to top button