बिलासपुर

उन्नत शिक्षा संस्थान में योग शिक्षा का आयोजन

बिलासपुर। उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में तीन दिवसीय योग शिक्षा का आयोजन प्राचार्य डॉ. निशि भाम्बरी के निर्देशन में एमएड प्रभारी डॉ. क्षमा त्रिपाठी के मार्गदर्शन में 11 दिसंबर से किया गया।

जिसमें संस्थान के प्राध्यापक डॉ. उल्लास वारे के द्वारा योग से संबंधित महत्वपूर्ण आसनों के बारे में योगासन करके बताया तथा व्याख्यान भी दिया गया। जिसमें अष्टांग योग-यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा ध्यान, समाधि पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। साथ ही साथ आसन से संबंधित दोनों नियम गतिशील और स्थिर का अभ्यास करा कर करके एमएड प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों को योग के महत्व को बताया गया। योग शिक्षा में शामिल होने वालों में सर्व प्रमुख रुप से प्रमोद श्रीवास, छबि राठौर, आशा राठौर, गणेश शुक्ला, अर्चना जाधव, तृप्ति देवांगन, राजेश कुमार सोनी, अभिषेक शर्मा, मुकेश पटेल, सुमन गवेल, सुम्मी पांडे, संतोष तिवारी, सुरेश साहू, मोहिंदर सिंह, निधि भोसले, रितु श्रीवास, अंबिका साहू, अमित कैवर्त, रमन शर्मा, संतोष यादव, राम प्रसाद साहू, राजेश बरेठ, सूर्य प्रकाश सोनी, सीमा त्रिवेदी, राजेश नाथ योगी, योगेश धीवर, विजय कौशिक, चित्रसेन भारद्वाज, नीता वर्मा, प्रियंका शर्मा, शारदा शुक्ला, श्यामसुंदर पटेल, नारायण पटेल, नयन केसरी, निधि भोंसले, देवेंद्र गौतम, फुलेश्वर रात्रे, नंदलाल चौहान, मधुकर जी लहरे, ओही कृष्णा, चंद्रकांत राठिया, राकेश मौर्य, हेमा मौर्य, राजेश तंबोली,टीकम ,प्रशांत आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button