छत्तीसगढ़बिलासपुर

लाइन खींचने व ट्रांसफॉर्मर लगाने 3 माह में बिजली विभाग में 75 लाख के 15 टेंडर, काम शुरू नहीं हुआ …

बिलासपुर । बिजली की नई लाइन खींचने, ट्रांसफार्मर बदलने सहित अन्य काम के तहत जारी टेंडर और उनके कार्यादेश में यह स्पष्ट उल्लेख है कि काम जल्द से जल्द शुरू हो। ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को मोटरपंप उपलब्ध कराने की मंशा से 11 केवी लाइन खींचने और कई जगह ट्रांसफार्मर लगाने के लिए यह ऑर्डर हुए हैं। इसे लेकर अब कई ठेकेदारों ने मौके पर समस्याएं बताकर काम से खुद को अलग कर लिया है।

शहर और गांवों में आम लोगों को बिजली से जुड़ी सुविधा और सहूलियत देने शासन लाखों रुपए खर्च कर रहा, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी और ठेकेदार इस योजना पर पलीता लगा रहे। सीएसपीडीसीएल के प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट ने पिछले तीन महीने के भीतर 15 से अधिक ठेकेदारों को 75 लाख रुपए से अधिक का टेंडर जारी किया है। यह सारे टेंडर 5-5 लाख की उसी स्कीम के तहत जारी किए गए हैं, जिन्हें लेकर कुछ दिन पहले ठेकेदारों के बीच विवाद हुआ और दफ्तर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था।

कुछ ठेकेदार बता रहे हैं कि उनकी साइट पर पानी भरा है, काम शुरू नहीं हो सकता। कुछ ठेकेदार बिजली विभाग की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे सामान की कमी बता रहे तो कुछ दूसरे बहाने बनाकर काम शुरू नहीं कर रहे। यही वजह है कि शासन के मंशानुरूप किसानों को मोटरपंप लगाने और दूसरी सुविधा दिलाने की योजना फेेल हो रही है। बिजली विभाग के अधिकारी ने कुछ ठेकेदारों को काम शुरू करने के लिए नोटिस भी भेजा है, फिर भी ठेकेदार काम शुरू करने तैयार नहीं है।

बिजली विभाग पांच-पांच लाख रुपए के छोटे छोटे टेंडर से एक हिसाब से बड़ा काम करवा रहा है। यदि सीधे तौर पर 75 लाख रुपए का एक टेंडर जारी होता तो न सिर्फ शासन को लाभ होता, काम भी जल्द शुरू होते और समस्याएं कम होती। लेकिन छोटे टेंडरों से सीएसपीडीसील को कोई लाभ नहीं है। आम लोगों को भी समय पर बिजली नहीं मिल रही। इसके अलावा इस तरह के टेंडर को ऑफलाइन कर झगड़े और झंझट की स्थिति बन रही। फिर भी बिजली के अधिकारी इसे लेकर कोई कार्ययोजना तैयार नहीं कर रहे।

मेसर्स अरुण राठौर को कोटा क्षेत्र में लाइन खींचने का काम दिया गया है। मेसर्स फ्यूचर इंजीनियरिंग को बिल्हा, भटगांव, संबलपुरी का काम सौंपा गया है। मेसर्स कृष्णा कंस्ट्रक्शन को पौंसरा सेंदरी क्षेत्र की लाइन, मेसर्स विद्या इलेक्ट्रिकल को चनाडोंगरी गनियारी, मेसर्स विश्वकर्मा इंटरप्राइजेस को उड़ेला चकरभाठा, मेसर्स अभिनव इंफ्राटेक को बरतोरी, कुरेली सकरी, मेसर्स राधे इलेक्ट्रिकल को कलारतराई से पीपरतराई क्षेत्र का काम दिया गया है। मेसर्स मारुति कंस्ट्रक्शन को कुकुरदी, मेसर्स एबी इलेक्ट्रिकल को गनियारी, मेसर्स लोकेश त्रिपाठी को गिधपुरी पचपेड़ी का काम दिया गया है।

“जिन गांवों में बिजली की लाइन खींचने और टेंडर जारी होने के बाद कॉन्ट्रेक्टर को समस्या आ रही उनकी दिक्कतें दूर करने का काम चल रहा। जहां कहीं थोड़ी समस्या है, वहां भी कमियां दूर कर रहे। हमारा पूरा प्रयास काम जल्द शुरू हो ताकि किसानों को मोटरपंप सहित दूसरी सुविधाएं जल्दी मिले।”

-सुरेश जांगड़े, इंचार्ज, प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट, बिजली कंपनी

Back to top button