लेखक की कलम से

लेखिका हर्षिता दावर को सारा खान से मिला अवार्ड …

नई दिल्ली। कवित्रि व लेखिका हर्षिता दावर को अमेज़ोन किंडल पर लिखी कई किताबों को लेकर अभिनेत्री सारा खान के हाथों एवार्ड दिया गया है। वे लेखन के अलावा कई संस्थाओं से जुड़ी हैं।

हर्षिता दावर, एक गर्व से आत्मनिर्भर मां जो सारे विपरीत परिस्थितियों से निखर कर नारी के उस स्वरूप को दर्शाती हैं जिसकी कामना इक्कीसवीं सदी के अशावादियों द्वारा होती रही है।  इस स्वावलंबी कामकाजी महिला के मातृ स्वरूप को ‘ अकेले अभिभावकों की सबसे सरहनिय कहानियों की श्रेणी ‘ में नामचीन अदाकारा सारा खान द्वारा पुरुष्कृत किया गया।

आत्मनिर्भरता के लिए कामकाजी होने के साथ साथ एक कवियित्री का हृदय रखने वाली हर्षिता ने अपनी कविताओं के जरिए नारी के उस ससक्त स्वरूप  को रचा एवम् खुद को उसमें ढाला जो अब तक अछूता हीं रहा है। कला संकाय से स्नातक हर्षिता घूमने का शौक रखती हैं ताकि अपने काव्य दृष्टि से सारे संसार की समीक्षा कर सकें।

करीब 13 वर्षों के पेशेवर प्रशासनिक अनुभव ने उन्हें सांसारिक समाज की पेंचीदगी सरांचनात्मक स्तर पर समझने की काबिलियत भी दी है।

Back to top button