छत्तीसगढ़बिलासपुर

ऊर्जा संरक्षण के नए-नए प्रयोगों पर ध्यान केन्द्रित कर ऊर्जा की बचत करें : आलोक कुमार…

बिलासपुर। ऊर्जा का संरक्षण ही ऊर्जा का उत्पादन है। हमें ऊर्जा की बचत को अपने स्वभाव में उतारने की जरूरत है। आने वाली युवा पीढ़ी के लिए एक ऊर्जा संरक्षण के बारे जानकारी देनी चाहिए। जिससे नई तकनीकी प्रणाली की जानकारी मिल सके। ऊर्जा संरक्षण नए – नए प्रयोगों पर सतत ध्यान केंद्रित करना है, जिससे की ऊर्जा की बचत कर देश के विकास में हम ज्यादा से ज्यादा सहभागी बनें।

उक्त बातें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने आयोजित ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान कही। इस सप्ताह के दौरान तीनों मंडल में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता से संबंधित विभिन्न् कार्यक्रम आयोजित किए गए। गैर – परंपरागत ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों में सौर ऊर्जा एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। गैर-परंपरागत श्रोतों से ऊर्जा उपलब्ध कराने एवं ऊर्जा संरक्षण की दिशा में बेहतर योगदान के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कई जगह सोलर पावर प्लांट का निर्माण किया गया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अब तक 4.636 मेगा वाट क्षमता की सौर ऊर्जा स्थापना की प्रक्रिया जारी है। इस अवसर पर प्रधान मुख्य विुत इंजीनियर अमिताभ निगम, समस्त विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक एवं विुत विभाग के सुपरवाइजर व कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में विद्युत विभाग द्वारा कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रकार की एलईडी लाइट, फेन, वायर सहित मॉडल का प्रदर्शनी आयोजित की है। इस प्रदर्शनी का निरीक्षण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक, अपर महाप्रबंधक एवं सभी विभागाध्यक्ष सहित अधिकारी ने किया। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विुत विभाग में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले रेल कर्मचारियों को महाप्रबंधक के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस समारोह के बाद महाप्रबंधक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्युत विभाग के द्वारा सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा तथा आज के परिप्रेक्ष्य में इको फ्रेंडली तथा ऊर्जा की बचत करने वाले उपकरणों व इनके प्रभाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही रेलवे के विद्युत और डीजल इंजनों में लगने वाले हेड लाइट, स्टेशनों कार्यालयों में लगने वाले एलइडी लाइट तथा अन्य उपकरणों के बारे में भी बताया गया।

Back to top button