छत्तीसगढ़बिलासपुर

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण…

बिलासपुर। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत चलाई जा रही मोबाइल व्हेन शुक्रवार को बिलासपुर के  शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई में पहुंची और  वहां शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों एवं शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं  स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क किया गया एवं उन्हें निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया है कुछ गंभीर मामलों उन्हें सिम्स रेफर किया गया ।

इस प्रकार कोविड-19 महमारी को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें कोविड-19 से बचने के उपाय भी बताए गए एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया अभी शाला के आधे बच्चों का ही स्वास्थ्य परीक्षण हो पाया क्योंकि समयाभाव होने के कारण आधे बच्चों का परीक्षण नहीं हो पाया हमें उम्मीद है कि हमारे बचे हुए बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण जल्द से जल्द किया जाएगा।

इसके लिए मैं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आए हुए डॉक्टर स्टाफ एवं सभी साथियों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। अरे इस कार्य को संपन्न करवाने में प्रधानाध्यापिका अनीता शर्मा के मार्गदर्शन में शिक्षिका श्रीमती दीप्ति जावलकर, राज किशोरी तिर्की, विजयश्री शर्मा, उपासना सिंह, प्रीति पांडे, नसरीन बानो कुरैशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Back to top button