छत्तीसगढ़

धमतरी: चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार को पकड़ा

धमतरी.

मेचका थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 162.75 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। इसकी कीमत लगभग 24 लाख 41 हजार रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने एक कार को भी पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ग्राम मेचका तिराहा पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान झरियाबाहरा से नगरी की ओर आ रही एक कार को रोकने के लिए कहा।

लेकिन कार का चालक कार को न रोककर ग्राम मेचका डोंगरीपारा की ओर ले गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर कार का पीछा किया। कार चालक आगे जाने पर मुचकुंद ऋषि पहाड़ी के नीचे पहुंच गया। वहीं, आगे रास्ता नहीं होने व पुलिस को पीछा करते देखकर कार को खड़ाकर जंगल की ओर भाग गया, जिसका पता किया जा रहा है। वहीं, कार की तलाशी लेने पर कार से अवैध रूप से 80 पैकेटों में कुल 162.75 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। इसकी कीमत 24 लाख 41 हजार से ज्यादा का बताई जा रही है। वहीं, पुलिस अज्ञात आरोपी वाहन चालक के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Back to top button