छत्तीसगढ़रायपुर

हरदी बाजार स्कूल में एसएमडीसी के अध्यक्षों व प्राचार्यों का प्रशिक्षण संपन्न …

रायपुर  (गुणनिधि मिश्रा) । प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडे ने जनभागीदारी समिति के अधिकार कर्तव्य तथा विविध कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि एसएमडीसी के समस्त सदस्य एवं संस्था प्रमुखों के साथ समन्वय बनाकर विद्यालय के अधोसंरचना के विकास, विद्यालय में सुविधाओं का भी तथा सुरक्षा के उपाय ,विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में जनभागीदारी समिति की भूमिका, विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के कार्यों का मूल्यांकन एवं विद्यालय में एसएमडीसी के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने से संबंधित तथा कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।

एसएमडीसी प्रशिक्षक सर्वेश सोनी, प्रधानपाठक बिंझरा ने इस समिति की बैठक, उप समितियों की निर्माण एवं उसके कार्य, मूल्यांकन, वित्तीय संसाधन से संबंधित कार्य एवं अधिकार विद्यालय में गुणवत्ता विकास समितियों की स्थापना एवं उसके कार्य संबंधित जानकारी प्रदान की। महिपाल पटेल व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने चिंतनशील से संबंधित व्याख्या करते हुए परिचर्चा की।

माध्यमिक शाला स्याहीमुड़ी एवं एजुकेशन हब की प्रधानपाठक सीमा चतुर्वेदी ने व्यवहार परिवर्तन संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए परिचर्चा की। शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी के व्याख्याता प्रभा साव ने लीडरशिप एवं प्रबंधन संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए विद्यालय की अधोसंरचना का विकास कैसे किया जा सकता है पर परिचर्चा किया गया।

एसएमडीसी के प्रशिक्षक उमा साहू ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सामुदायिक सहभागिता से संबंधित विचार प्रस्तुत किया जिस पर परिचर्चा हुई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के व्याख्याता, राकेश टंडन ने उतरदा स्कूल में हुए सामुदायिक सहभागिता से संबंधित विविध कार्यों के संबंध में सभी को जानकारी प्रदान की तथा यह भी बताएं कि किस तरह से सामुदायिक सहभागिता एनटीपीसी सीपत द्वारा सुनिश्चित किया गया। विद्यालय के विकास संबंधित भविष्य की कार्य योजना के बारे में बताते हुए सभी को प्रेरित किया।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी बाजार के एसएमडीसी के अध्यक्ष बाबूराम राठौर ने विद्यालय के विकास संबंधी, विद्यालय में भवनों के विकास, साइकिल स्टैंड तथा विद्यालय के विकास संबंधित अपना प्रस्ताव रखा।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई बाजार के एसएमडीसी के अध्यक्ष छबिचंद्र कौशिक में भिलाई बाजार स्कूल में के आसपास के स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता के विकास के संबंध में अपना विचार प्रस्तुत किया।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के एसएमडीसी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने विद्यालय के विकास में एसएमडीसी की पूर्ण सहयोग करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी (धतूरा) के एसएमडीसी के अध्यक्ष राम प्रताप राठौर ने विद्यालय के विकास तथा आसपास के विद्यालयों में शिक्षण संबंधित कार्यों में शिक्षण कार्य की प्रगति पर अपना विचार रखा तथा विद्यार्थियों के विकास के लिए एसएमडीसी के सदस्यों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किया ताकि किसी विद्यार्थी का परीक्षा फल प्रभावित ना हो।

कार्यक्रम को संपन्न बनाने में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदी बाजार के प्राचार्य बी।एन। दिवाकर होमनाथ भारद्वाज, महेंद्र सिंह कश्यप का विशेष योगदान रहा।

 कार्यक्रम में प्राचार्य गण जी.पी. कुर्रे, डीपी जाटवर, डीएस साहू आरव्ही डहरिया, एके चंद्राकर आरपी लहरे, केबी कौशिक, एलएल धूलिया, गोपाल सी कंवर, केएस ठाकुर, वीरभद्र सिंह पैकरा, गोपाल प्रसाद लहरें, जेएल राज, वाईसी तिवारी तथा एसएमडीसी के अध्यक्ष फूलचंद कश्यप, छबिचंद्र कौशिक, गोरेलाल, श्रीमती उमा यादव, राम कुमार यादव, पीबी कंवर, ईश्वर, पवन कुमार कश्यप, समार सिंह, राम नारायण पटेल, रामप्रताप सिंह राठौर, पुष्पेंद्र शुक्ला, भुवन सिंह कंवर, बाबूराम राठौर, विदेशी सिंह कंवर उपस्थित थे।

 

Back to top button