छत्तीसगढ़बिलासपुर

इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर स्काउट गाइड्स व रासेयो ने बालिकाओं से भेदभाव खत्म करने आवाज की बुलंद ….

अमोरा / अकलतरा । रविवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स एवं रासेयो जिला जांजगीर चाम्पा टीम द्वारा “इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे” मनाया गया। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए संक्षिप्त कार्यक्रम घर पर रहे सुरक्षित रहे के तर्ज में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर स्काउट्स गाइड्स / रासेयो ने बालिकाओं को शत-प्रतिशत शिक्षित करना, कौशल विकास, स्वास्थ्य व पोषण में भेदभाव खत्म करना, बालिकाओं के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण को समाप्त करना, बालिकाओं की सभी क्षेत्र में रक्षा करना, समाज में बालिकाओं की स्थिति को उभारना जैसे विषयों पर अपनी बातें रखीं। कु आरती निर्मलकर, चालसी गोस्वमी, पायल, शिवानी, अंजली साहू, संजना यादव, अंजली निर्मलकर ने कविताओं के जरिए भी बालिका वर्ग की समानता के लिए आवाज बुलंद की। इस दौरान मूक अभिनय के माध्यम से बालिका वर्ग की स्थिति को उभारा गया।

इस मौके पर स्काउट्स अमर करकेल, अविनाश साहू, सत्यम साहू, ने चार्ट पेपर्स पर चित्रकारी और स्लोगन तैयार कर इसका प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संयोजन रोवर लीडर पुरबल देवांगन, रामकुमार कैवर्त ने किया। गाइड केप्टिन राजेश्वरी महंत, राजकुमारी बर्मन, किरण सिंह ने बालिका दिवस पर अपनी बात रखी। एएलटी स्काउट मास्टर संजय कुमार यादव ने आयोजन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में रोवर्स व सीनियर स्काउट्स भी सम्मिलित हुए। इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे के इस आयोजन में उपसरपंच श्रीमती सुधा सिंह, पंच सुरेंद्र लहरे, मनोज निर्मलकर, महेंद्र दुबे, रामलाल साहू व वरिष्ठ नागरिकों ने भी भागीदारी की। वरिष्ठ रामलाल साहू, देवेंद्र दुबे ने कविता पाठ किया। कार्यक्रम के संपादन में अमोरा, परसदा, अर्जुनी, मुर्लीडीह पंचायत ने सहयोग प्रदान किया।

Back to top button