मध्य प्रदेश

पटवारी चयन प्रक्रिया में पकड़ाया मुन्नाभाई, दूसरे की जगह आया था परीक्षा देने

सेम कॉलेज में चल रही पटवारी चयन प्रक्रिया में फर्जी उम्मीदवार धराया

भोपाल। बिलखरिया थाना इलाके में स्थित सेम कॉलेज में चल रही पटवारी चयन प्रक्रिया में फर्जी उम्मीदवार को पकड़ा गया है। आरोपी ग्वालियर के परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने आया था। लेकिन फिंगर प्रिंट मिलान और आधार कार्ड में फोटो से मिलान न होने पर जालसाज पकड़ा गया। बाद में कालेज प्रबंधन कि शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार सौ बीसी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पटवारी चयन परीक्षा के लिए सेम कालेज को सेंटर बनाया गया था। गुरुवार को सुबह 9 बजे से परीक्षा आयोजित होनी थी। इसके पहले फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट परीक्षार्थी के फिंगर प्रिंट मिलान कर रही थी। टीम चौथी मजिंल पर ग्वालियर निवासी अभ्यर्थी विपिन सिंह के दस्तावेज चैक किए। इसके बाद टीम ने जब उसके फिंगर प्रिंट मिलाए तो वह मैच नहीं हुए। बाद में आधार कार्ड चैक करने पर फोटो भी मेल नहीं खा रहा था। सदेंह होने पर कालेज प्रबंधन ने बिलखिरिया पुलिस को सूचना दी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उसने अपना नाम बिहार निवासी रजनीश बताया है, वह बीए पास है। पुलिस ने आरोपी रजनीश से यह पूछताछ कर रही है, कि वह किसी गिरोह के लिये काम करता है, और उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल है। इस मामले में पुलिस असल उम्मीदवार आरोपी विपिन सिंह की भी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Back to top button