मध्य प्रदेश

बीजेपी प्रत्याशी का मतदान से पहले हो रहा भारी विरोध, ग्रामीणों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से भी रोका….

विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है। शाम पांच बजे से चुनावी शोर थम जाएगा, जिसके बाद प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन करेंगे। 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं इस बीच मध्य प्रदेश के बुरहानपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अर्चना चिटनीस को उस वक्त लोगों के विरोध का सामना करना पड़ गया जब वे  छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंची हुई थी।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दापोरा में जनसंपर्क के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर अर्चना चिटनिस को माल्यार्पण करने से रोका गया। अर्चना चिटनीस के सहायक निज सचिव शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे तो भीड़ ने हाथ पकड़ कर उन्हें नीचे उतार दिया। बीजेपी प्रत्याशी का समाज जनों ने ही जमकर विरोध किया। अर्चना चिटनीस के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें कि इस सीट से हर्षवर्धन सिंह चौहान बीजेपी से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि हर्षवर्धन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। इसके बाद से बीजेपी प्रत्याशी का कई जगह विरोध देखने को मिला। 

Back to top button