मध्य प्रदेश

सीएम शिवराज सिंह बोले- लाड़ली बहना योजना को बनाया जाएगा और सुगम

योजना को लेकर हुई समीक्षा बैठक में सीएम ने दिए निर्देश

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में आधी आबादी यानी महिला वोट बैंक पर सीधा असर डालने के लिए ‘लाड़ली बहना योजना’शुरू की है। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए दिए जाएंगे। इस योजना के लिए आवेदन भी शुरू हो गया है। वहीं  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर इस योजना के क्रियान्वयन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना को और सुगम बनाया जाए, जिससे महिलाओं को योजना का लाभ लेने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।

ये महिलाएं होंगी पात्र

मध्यप्रदेश के निवासी महिलाएं जो इस साल एक जनवरी को 23 वर्ष की उम्र पूरी कर चुकी हो। विवाहित में तलाकशुदा विधवा भी शामिल रहेंगी। जिन मध्यम वर्गीय परिवार के पास पांच एकड़ से कम जमीन होगी, उन बहनों को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा। वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक नहीं होना चाहिए। पंच, उप सरपंच बन चुकी महिलाएं भी इस योजना के दायरे में आएंगी।

ये रहेंगी अपात्र

ऐसी महिला जो स्वयं अथवा जिनके परिवार में सांसद, विधायक या स्थानीय निकायों के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि होंगे, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा। जिस महिला के नाम उसके परिवार में ट्रैक्टर सहित अन्य 4 पहिया वाहन होंगे, उन्हें भी दायरे में नहीं लिया जाएगा। जिनकी स्वयं या परिवार के स्वघोषित वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक होगी वो महिलाएँ दायरे में नहीं आएंगी। वर्तमान या भूतपूर्व सांसद, विधायक, आयकरदाता, शासकीय विभाग, उपक्रम, आर्मी, पेंशनर, निगम मंडल के अध्यक्ष यह सदस्य भी अपात्र रहेंगी।

Back to top button